
Jaipur News। राजस्थान के रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान में अब तक लेपर्ड को ही पेड़ पर चढ़ते देखा गया है लेकिन सोमवार को बहुत रोमांचक नजारा देखने को मिला जब टाइग्रेस सीधे खड़े पेड़ पर चढ़ गई। उसने लेपर्ड को मारने की कोशिश भी की।
ऐसा ही एक यादगार लम्हा पर्यटकों को रणथम्भौर के जोन नम्बर 6 में उस वक्त देखने को मिला।
जब बाघिन टी-39 नूर को अपनी टेरेटरी में एक लेपर्ड का दखल नागवार गुजरा. लेपर्ड को अपनी टेरेटरी में देख बाघिन टी 39 ने लेपर्ड पर हमला बोल दिया। लेकिन लेपर्ड भी जंगल का शातिर जानवर निकला।
लेपर्ड बाघिन के दांव से बचने के लिए झट से पेड पर चढ़ गया और अपनी जान बचा ली।