एपीआरआई में तीन दिवसीय अखिल भारतीय सेमीनार आज से

APRI TONK
FILE PHOTO - APRI TONK

टोंक। मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न भाषाओं में मानवता का संदेश विषय पर तीन दिवसीय अखिल भारतीय सेमीनार एवं अवार्ड समारोह अरबी फारसी, उर्दू व इतिहास का आयोजन 15 से 17 मार्च एवं पांच दिवसीय अखिल भारतीय कैलीग्राफी आर्ट फेस्टिवल, नुमाईश एवं वर्कशाप का आयोजन 15 से 19 मार्च तक होगा।

एपीआरआई के निदेशक डा. सैयद सादिक अली ने बताया कि एपीआरआई में सेमीनार के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के मंत्री बुलाकी दास कल्ला होंगे।

अध्यक्षता अलपसंख्यक मामलात वक्फ बोर्ड के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री टोंक सालेह मोहम्ममद करेेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि राज्य मंत्री कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग जाहिद खान, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग

अध्यक्ष रफीक खान, हज कमेटी राजस्थान चैयरमैन अमीन कागजी, चैयरमैन स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र योजना भवन जयपुर मुमताज मसीह, नगर परिषद सभापति अली अहमद, राज्य महिला सदन जयपुर चैयरमैन जाहिदा शबनम होगे।