थूक कर चाटने वाला काम CM गहलोत कर सकते हैं और दूसरा कोई नहीं-सतीश पूनिया

Firoz Usmani
4 Min Read
File Photo - Satish poonia

Jaipur News – जयपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय की जयंती पर भाजपा के तमाम नेताओं उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तो वहीं महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। भाजपा द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया(Satish Poonia),संगठन महामंत्री चंद्रशेखर एवं पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और जयपुर शहर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पश्चात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खासतौर पर अभिनंदन की पात्र है। सूरजमल जी जिनके बारे में इतिहास है कि मुगलों के खिलाफ बड़ा संघर्ष किया और खासतौर पर उस जमाने में अपनी तलवार से ऐसी धाक जमाई थी और मुझे सौभाग्य मिला कि युवा मोर्चा के अध्यक्ष के नाते पैदल यात्रा का और वहां पर उनके स्मारक के निर्माण की नींव डालने का।आज उनकी दो दो प्रतिमाएं वहां हैं हमने संकल्प लिया है कि जयपुर में उनकी एकविशाल प्रतिमा लगे उनको नई पीढ़ी खासतौर पर उनके संघर्ष को याद करें और उससे प्रेरणा लें, तो निश्चित तौर पर यह आज के दिन हम को श्रद्धा से याद भी किया और ऐसे महापुरुष आधुनिक भारत की नई पीढ़ी के लिए वास्तव में इतिहास में इनके बारे में ठीक से पढ़ा जाए इस बात की आवश्यकता है इसलिए आज अटल जी के नाम पर भी भाजपा कार्यालय में अटल लाइब्रेरी जिसमें सभी महापुरुषों से संबंधित साहित्य उपलब्ध रहेगा हम इसकी स्थापना लाइब्रेरी के रूप में जल्द ही करेंगे।

कांग्रेस जन घोषणा पत्र को लागू करने की बात करती है और मुख्यमंत्री के बयान में अक्षर आता है कि हम शत-प्रतिशत लागू करेंगे और 503 में से 119 मांगे पूरी कर दी वगैरा-वगैरा।करेंगे क्या लेकिन अभी तक पूत के पांव पालने में दिखते हैं और जिस तरीके से राजस्थान की सरकार की दुर्दशा और अराजकता दिखती है लेकिन यह जन घोषणा पत्र के 37 नंबर पेज पर 34वें बिंदु का जिक्र करते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पाक विस्थापितों के सर्वांगीण विकास का वायदा करती है।

इसमें नागरिकता से जुड़ी समस्याओं और पुनर्वास का समाधान शामिल है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में रह रहे इन पाक विस्थापितों में ज्यादा तर समाज के कमजोर वर्ग से आते हैं। कांग्रेस पहले से ही इन वर्गों के उत्थान के लिए काम करती रही है। इन विस्थापितों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथक से निकाय बनाया जाएगा ताकि योजनाबद तरीके से इनकी समस्याओं का समाधान का हो।

कांग्रेस इनके विकास में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे विषयों के लिए समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी। ये थूक कर चाटने वाला काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर सकते हैं और दूसरा कोई कर नहीं सकता है। यह उनका अपना घोषणा पत्र है ना बीजेपी का है ना मोदी जी का है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।