शातिरों ने पुलिस बनकर उतरवाए जेवर, हुए चंपत

Manish Bagdi
4 Min Read
अलवर
शहर में अभी तक तो चैन स्नेचर महिलाओं के गले से चैन खींचकर भागते थे, लेकिन अब शनिवार को इनका नया तरीका ये सामने आया कि बदमाशों ने दिन दहाड़े सादा वर्दी में पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से सोने के जेवरात लूटे और फरार हो गए।
शहर में इस तरह की शनिवार को एक ही दिन में तीन घटनाएं घटी। स्कीम नं. 10 स्थित जैन भवन के सामने धर्मचन्द जैन की किरानावाला के नाम से दुकान है। धर्मचन्द जैन की करीब 60 वर्षीय पत्नी सीता देवी जैन अपने पति की दुकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो जने आए और उससे कहा कि शीला दीक्षित का मर्डर हो गया है, हम अलवर के एसपी ऑफिस से आए हैं, एसपी साहब ने हमें लोगों को समझाने के लिए भेजा है कि कोई भी महिला जेवर पहनकर नहीं निकले।
आपने जेवर पहने हुए हैं, आप इन्हें खोलकर इस कागज में सुरक्षित रख लें ताकि आपसे कोई छीन नहीं ले। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति भी वहां बाइक पर अनजान की तरह आकर खड़ा हो गया और वह भी महिला को इसी तरह की बातें समझाने लग गया। इस तरह की सम्मोहन करने जैसी बातें करके बदमाशों ने महिला को प्रभावित किया और उसके गले से करीब दो तोला की सोने की चैन, एक अंगूठी उतरवा ली।
ये जेवरात उतरवाने के बाद बदमाशों ने एक कागज में रख दिए और महिला को दूसरे कागज में कुछ पकड़ा दिया। बाद में महिला ने कागज खोलकर देखा, तो सारा माजरा समझ में आया तो महिला ने शोर मचाया पर तब तक बदमाश भाग चुके थे। इसी तरह की घटना शहर के स्कीम नं. 3 व तिलक मार्केट में हुई।
इसमें स्कीम नं. 3 निवासी ज्ञानचन्द जैन की पत्नी रमादेवी जैन जब जैन भवन स्थित मंदिर से आ रही थी, तो हरिकिशन पब्लिक स्कूल के पास इसी तरह दो अलग-अलग दिशाओं से तीन बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने महिला को रोका और जिस तरह उससे बात की। उसी तरह रमा देवी से बात कर उससे सोने के दो कड़े, 2 अंगूठी उतरवा ली और फरार हो गए।
शहर में तीसरी घटना तिलक मार्केट में भगवान टेलर्स के पास घटी। इसमें गणेश जी के मंदिर से आ रही मौहल्ला ढकपुरी निवासी एक महिला प्रेमवती अग्रवाल को बाइक पर आये बदमाशों ने रोका और महिला से कहा कि बजाजा बाजार में छापा पड़ रहा है, तुम्हारे जेवर कोई छीन लेगा, इसलिए इन्हें उतारकर इस कागज में सुरक्षित रख लो। महिला ने अपने हाथ की दो सोने की चूडिय़ां, एक अंगूठी उतारकर कागज में रख दिए। इसी बीच बदमाशों ने दूसरे कागज में नकली जेवरात रखकर उसे दे दिए। महिला जब अपने घर पहुंची, तो उसे सारा माजरा समझ आया और उसने हल्ला मचाया।
तीनों वारदातों की जानकारी लेने पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जैन भवन के सामने वाली घटना के सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उपाधीक्षक शहर दिनेश रेहडिय़ा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे सामने आए हैं और ये बदमाश ईरानी गैंग से जुड़े हुए हैं। वारदात करने के बाद ये उस शहर को छोड़ देते हैं। इन बदमाशों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि पढ़ी-लिखी महिलाएं भी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो रही हैं।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *