आलाकमान के आदेश से ही छोडूंगा जिला अध्यक्ष का पद : खाचरियावास

The post of District President will leave only by the order of the High Command
जयपुर
कांग्रेस पार्टी में एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत का पालन करते हुए बड़े नेताओं से संगठन का पद छोड़ने की मांग करने वाले नेताओं को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि जब पार्टी को उस पद के लिए योग्य व्यक्ति मिल जाएगा उसी समय पार्टी आदेश दे देगी और वह पद छोड़ देंगे। खाचरियावास का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 सचिन पायलट के पास मंत्री पद के अलावा

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पास मंत्री पद के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार भी है इसके अलावा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पास भी परिवहन मंत्रालय के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पद है। इसी प्रकार मंत्री राजेंद्र यादव के पास भी देहात जिला अध्यक्ष का पद है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही 22 पद संभाल रहे नेताओं को संगठन के पद छोड़ने की मांग की जा रही है।
इसको लेकर विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा कांग्रेस आलाकमान के कहने पर ही संगठन से पद छोड़ेंगे।अभी तक उन्हें पद छोड़ने के लिए किसी ने भी नहीं कहा है अगर वह खुद पद छोड़ देंगे तो फिर पार्टी के पदाधिकारी नाराज होंगे की उन्होंने पद क्यों छोड़ा।संगठन को जब कोई योग्य व्यक्ति मिल जाएगा तो संगठन के मुखिया स्वयं ही इस्तीफा मांग लेंगे।खाचरियावास के बयान को सचिन पायलट से जोड़कर देखा जा रहा है ।
कयास है कि पायलट को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर किसी अन्य को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है । लेकिन खाचरियावास के बयान ने सभी कयासों को धता बता दिया है। अब संभावना यह है कि फिलहाल कांग्रेस संगठन से किसी भी पदाधिकारी से इस्तीफा नहीं दिया जाएगा।
खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए देश की दुर्दशा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सत्ता के घमंड में भाजपा नेता इतने चूर हो गए कि उन्होंने प्रदेश की सुध ही नहीं ली। आज राजस्थान की जो हालत है उसके लिए पिछली भाजपा सरकार जिम्मेदार है।