होली स्नेह मिलन समारोह में कस्बे वासियों ने किया पुलिस का स्वागत सत्कार

Holi Sneh Milan

उनियारा /अशोक सैनी। चौरू फाग उत्सव के अवसर पर होली स्नेह मिलन समारोह के कार्यक्रम में कस्बे वासियों ने उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान ,अलीगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान, सोप थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजावत का स्वागत सत्कार किया गया ।

चौरू से चौथ का बरवाड़ा सड़क मार्ग पर स्थित धाकड़ कृषि फार्म पर आयोजित हुए कार्यक्रम में उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि होली आपसी भाई चारे का त्योहार है, आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए यह रंगो रंगो का त्यौहार है ।

इसे त्यौहार पर भाईचारा बना रहता है ऐसे त्योहार हमारे जीवन में आपसी भाईचारे के साथ खुशी का माहौल बनाते हैं। अतः सभी को होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ ही मनाना चाहिए । इस अवसर पर सभी को आपसी वेर भाव भुला कर रंगो के त्यौहार का आनंद उठाना चाहिए जिससे कि जीवन में खुशियां बनी रहे ।

इस अवसर पर इस अवसर पर शासन सचिवालय से बी एल मीना, आई डब्लू एफ जे के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर नागर, ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीना, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष धनराज धाकड़, अर्जुन यादव, गिरदावर, पपू लाल

खंगार, सुरेंद्र धाकड़, बी पी मीना, कालू लुहार, कमलेश सैनी, हरकेश मीना, आशीष मीना, अंकित धाकड़, अजय शर्मा, विष्णु शर्मा, रामरूप मीना, विजेंद्र जांगिड़, सहित कई लोग उपस्थित रहे ।