प्रदेश की इस पंचायत का प्रधान वोट नहीं पर्ची से हुआ निर्वाचित, लोगों को याद आया वर्ल्ड कप
सुबह निर्वाचन अधिकारी अभिलाषा चौधरी के समक्ष भाजपा से नीरज भडिय़ा और कांग्रेस से सुरेश देवी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही थी
सूरजगढ़ पंचायत समिति प्रधान पद के गुरुवार को हुए उप-चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार सुरेश देवी ने बाजी मारी। निर्वाचन का फैसला पर्ची से हुआ।
जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति के कुल 21 सदस्य थे,जिसमें 8 कांग्रेस, 8 भाजपा और 5 निर्दलीय है।
सुबह निर्वाचन अधिकारी अभिलाषा चौधरी के समक्ष भाजपा से नीरज भडिय़ा और कांग्रेस से सुरेश देवी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही थी। तीन बजे मतदान शुरू हुआ तो कुल बीस सदस्यों ने अपने वोट डाले,लेकिन वार्ड नम्बर 20 से पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी वोटिंग में नहीं पहुंच सकी जिससे दोनों खेमों में असमंजस की स्थिति बनी रही।
मतदान समय तक निर्वाचन अधिकारी ने इंतजार किया,उसके बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें दोनों उम्मीदवारों को दस-दस वोट मिले। परिणाम बराबर रहने पर दोनों के नाम की पर्ची डालकर ढाई साल के लक्षित से लक्की ड्रॉ निकालवाया गया जिसमें सुरेश देवी की पर्ची निकली और वह प्रधान का चुनाव जीत गई। जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने विजयी उम्मीदवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।