Jain society – जैन समाज के दशलक्षण महापर्व मंगलवार से शुरू

शहर में मंगलवार से जैन समाज केे दशलक्षण पूर्व का शुभारंभ होगा। इस दौरान श्रीमहावीर दिगम्बर जैन मन्दिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट देवली में मंगलवार से दशलक्षण महापर्व के तहत प्रतिदिन कई कार्यक्र्रम होंगें।

दस दिन तक रोज होंगे कार्यक्रम

देवली।

शहर में मंगलवार से जैन समाज केे दशलक्षण पूर्व का शुभारंभ होगा। इस दौरान श्रीमहावीर दिगम्बर जैन मन्दिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट देवली में मंगलवार से दशलक्षण महापर्व के तहत प्रतिदिन कई कार्यक्र्रम होंगें।

                अध्यक्षा महिला मण्डल ने बताया कि पहले दिन उत्तम शर्मा धर्म पर जैन तम्बौला होगा। इस दौरान प्रतिदिन अलग-अलग एक मिनट प्रतियोगिता, किसमें कितना है दम, णमोकार, भक्तामर पाठ, एक शाम भजनों के नाम, झांकियां, खेल-खेल में धर्म को जाने, विचित्र वेशभूषा, सांस्कृतिक संध्या व चतुदर्शी को उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के साथ णमोकार मंत्र व भक्तामर पाठ किया जाएगा।