पेड़ से लटके मिला प्रेमी जोड़ा, लोगों ने देखा तो इलाके में फैल गई सनसनी Read More »
जयपुर। झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र के टोडा गांव के पास पेड़ से शनिवार सुबह प्रेमी युगल के शव लटके हुए मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घाटोली थाना क्षेत्र के टोडा गांव के पास एक पेड़ पर सुबह लोगों ने एक युवती व युवक को लटके हुए देखा। पेड़ पर युवक- युवती के लटके हुए होने की सूचना पर क्षेत्र व ग्रांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की ममद से शवों को नीचे उतरवाया। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो मोबाइल, पहचान पत्र, मिठाई व पानी की बोतले मिली। पहचान पत्र के आधार पर मृतक युवक मध्यप्रदेश के राजगढ़ थाना क्षेत्र के घोड़ाखेड़ा निवासी पवन दांगी के रूप में हुई। युवती का नाम कांतीबाई है। थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह प्रेमी जोड़ा लग रहा है। इनके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना कर दी है। साथ ही इस मामले में और तहकीकात की जा रही है। हाल ही में सवाई माधोपुर जिले के जीनापुर में सेगरों के पास एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने बताया कि महिला व युवक दोनों ही विवाहित थे। वे दोनों पड़ोस में रहते थे। महिला कमला के तीन बच्चे तथा राजेश के 4 बच्चे है। दोनों में ही काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी गांव में चर्चा भी थी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते ही आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगल के शव जीनापुर ट्रेक पर खंबा न बर 1024/8 के समीप पटरी के समीप दूर-दूर पड़े थे। संभवता दोनों ने एक साथ हाथ पकडक़र ट्रेन के सामने छलांग लगाई थी। इससे ट्रेन की चपेट में आने से दोनों दूर जा गिरे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022