भीलवाड़ा में फिर गरमाया माहौल, बाजार बंद, विधायक कलेक्ट्रेट मे बैठे धरने पर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / शहर में एक बार फिर आज  माहौल गरमा गया जब पुलिस ने भाजपा की वार्ड संख्या तीनके प्रत्याशी कोमल मेहता को मुस्लिम समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार कर लिया इसको लेकर भाजपा और हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और फिर भीलवाड़ा बंद का आह्वान करते हुए पूरा शहर बंद करवा दिया इस घटना को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया जाता है कि वार्ड संख्या 3 कि भाजपा प्रत्याशी कोमल मेहता ने आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे धारने में मुस्लिम समुदाय के प्रति आपत्तिजनक बयान दिया जबकि भाजपा नेताओं का कहना था कि मेहता ने केवल यह कहा था कि हिंदुस्तान में रहना है तो वंदेमातरम बोलना होगा इस बयान के आधार पर सिकंदर अली और व्यक्ति द्वारा कल एक मामला कोतवाली में दर्ज करा गया।

जिस पर आज कोतवाली पुलिस ने कोमल मेहता को गिरफ्तार कर लिया इसकी खबर लगते ही भाजपा और हिंदू संगठन की बड़ी संख्या में लोग कोतवाली के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन किया जबकि भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी बजरंग दल के गणेश प्रजापत भाजपा की रेखा पूरी सहित कई समर्थक जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान शहर विधायक अवस्थी और एसडीएम भीलवाड़ा ओम प्रभा के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई दूसरी ओर भाजपा की वार्ड प्रत्याशी कमल मेहता की रिहाई नहीं होने पर आक्रोशित हिंदू संगठनों भाजपा भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया और टोलियां बनाकर जुड़ा बंद करा निकल गए देखते देखते शहर के बाजार पूरी तरह से बंद हो गए ।

बाजार बंद कराने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई बताते हैं।

शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और भाजपाइयों हिंदू संगठनों का कहना है कि सांगानेर में आज के करीब एक पखवाड़े पूर्व सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने के बाद नेमीचंद द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद भी आज तक पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और भाजपा की नेत्री कोमल मेहता द्वारा केवल यह बोलने पर कि हिंदुस्तान में रहना होगा।

वंदेमातरम कहना होगा पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया क्योंकि अन्याय को और न्याय उचित नहीं है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम