ड्रीम इलेवन ऐप पर दो करोड़ रुपये विजेता की आईडी हैक कर फ्रॉड करने वाला आरोपी गुड़गांव से गिरफ्तार, एक अन्य नामजद,मिनी बैंक के डायरेक्टर से मिलिभगत कर करते थे ठगी

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

चित्तौड़गढ़ । ड्रीम इलेवन ऐप ( Dream XI app ) पर दो करोड़ रुपये के विजेता के मोबाइल नम्बर, जीमेल आईडी व ड्रीम इलेवन आईडी को साइबर ठग द्वारा हैक कर विजेता अनिल साहू के नाम का गुडगाँव में बैंक खाता खुलवा ठगी करने के मामले में एक आरोपी को जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।

साइबर पुलिस की सजगता से बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करने से पहले ही एक आरोपी को गिरफतार कर उसके साथी को नामजद किया है। आरोपी जयंत इंडिया निधि लिमिटेड मिनी बैंक के दोनों डायरेक्टर से मिलीभगत कर ठगी करता है।

 पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ड्रीम इलेवन एप्प पर दो करोड़ रुपये जीतने वाले काराखेडी थाना चंदेरिया जिला चित्तौड़गढ़ निवासीअनिल साहु पुत्र नारायण लाल (21) के मोबाइल नम्बर, जीमेल व ड्रिम इलेवन आईडी को साइबर ठग द्वारा हैक कर उसके ऐप के वॉलेट में पड़े एक करोड 37 लाख 89 हजार 800 रुपये को ट्रांसफर करवाने हेतु धमकी देने के मामले में साइबर थाना पर प्रकरण दर्ज कर जांच राजाराम गुर्जर द्वारा शुरू की गई। 

     साइबर अपराध को टैक्निकल रूप से ट्रेस करने हेतु साइबर थाने व साइबर सैल की टीम ने कार्य करना आरम्भ कर तुरंत ड्रीम इलेवन ग्रीवेन्स अधिकारी से सम्पर्क किया। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी दुष्यन्त के निर्देश व एसएचओ बद्रीलाल आरपीएस के सुपरविजन में साइबर थाना के पुलिस उप-निरीक्षक लोकपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की लोकेशन पर गुडगांव हरियाणा पहुंची।

टीम द्वारा किये गए प्रयास

संदिग्ध मोबाइल नम्बरों के टेक्नीकल एनालिसिस के आधार पर साइबर टीम लेजीवेली पॉर्क गुड़गांव पहुँची। वहां बैठे सभी व्यक्तियों से पुछताछ की गई। इसी दौरान एक युवक भागने लगा, जिसे पकड़ नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उत्तर प्रदेश के ग्राम गढी बरबारी तहसील छाता जिला मथुरा निवासीलोकेश जाट पुत्र मुकेश जाट (23) बताया।

 पुलिस पूछताछ में लोकेश जाट ने साथी हरियाणा के ग्राम नंगली पाचंकी जिला पलवल निवासी संदीप रावत (26) के साथ मिलकर अनिल साहु द्वारा ड्रीम इलेवन में फर्स्ट प्राइज 2 करोड़ रुपये जितने की जानकारी होना व ड्रीम इलेवन की फर्जी ई-मेल आईडी बना उस पर केवाईसी मंगवा अनिल की सीम को ड्रीम इलेवन के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए एयरटेल में पोर्ट करवाना बताया है। 

 आरोपी लोकेश जाट व संदीप रावत साइबर फ्रॉड करने में बराबर के पार्टनर है। इन्होंने पहले भी कई बार ड्रीम इलेवन में रुपये जीतने वालों के साथ सीम पोर्ट करवाकर उनके जीते हुये रुपयों का फ्रॉड किया है।

 आरोपी ने गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने ड्रीम इलेवन कॉटेस्ट में जीतने वालों की केवाईसी फर्जी ई-मेल आईडी पर मंगवा कर उसकी सीम को पोर्ट कर ड्रीम इलेवन आईडी के वॉलेट से जीता हुआ रुपया उनके खाते में भेज कर निकाल लेना बताया है।

फ्रॉड में शामिल अन्य व्यक्ति

 बिना केवाईसी कन्फर्म किये बैंक खाता खोलकर रुपये निकालने वाले बैंक के बारे आरोपी से साइबर टीम द्वारा पूछने पर उसने जयंत इंडिया निधि लिमिटेड मिनी बैंक के दोनों डायरेक्टर से मिलीभगत होना बताया।

जो केवाईसी के आधार पर खाता खोलते है और खाते में रुपया आने पर पचास प्रतिशत अपने पास रखते है और पचास प्रतिशत आरोपियों को दे देते है। जिन्हें लोकेश और संदीप दोनों आधा आधा बंटवारा कर लेते हैं।

अनिल साहु का फर्जी खाता भी बैंक के डायरेक्टर निरंजन वर्मा ने ही आरोपियों के बैंक जयंत इंडिया निधि लिमिटेड गुडगांव सेक्टर-12 में ही खोला है।

अनिल साहू का ड्रीम इलेवन के वॉलेट में पड़े 1 करोड़ 37 लाख 89 हजार रुपये उसी खाते में ट्रांसफर करने से पहले पुलिस आ गयी अन्यथा अनिल साहू का ड्रीम इलेवन के वॉलेट में पड़े 1 करोड 37 लाख 89 हजार रुपये अनिल साहू के नाम से खोले हुये फर्जी बैंक खाते में डाल देते।

साईबर पुलिस टीम ने लोकेश जाट को साथ लेकर बैंक जयंत इंडिया निधि लिमिटेड गुडगांव सेक्टर-12 पहुँचकर मामले के प्रार्थी अनिल साहु के बैंक खाते की डिटेल चाही तो वहाँ अनिल साहू का बैंक खाता खुला हुआ पाया व उसकी केवाईसी भी ऑरिजनल ही लगी हुयी मिली। 

  प्रकरण के संदिग्ध लोकेश जाट को साइबर पुलिस टीम साथ लेकर पुलिस थाना साइबर चित्तौड़गढ़ पर आये व प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी राजाराम पुलिस निरीक्षक को सुपुर्द किया।

  लोकेश जाट से गहन पूछताछ कर मामले में आरोपी होने से गिरफतार किया गया। आरोपी की तलाशी में प्रकरण के प्रार्थी अनिल साहू चित्तौडगढ़ का आधार कार्ड व पेन कार्ड की कॉपी मिली व साथ ही दो स्मार्ट मोबाइल फोन भी मिलें। जिनमें साइबर फ्रॉड करने के प्रकरण से संबंधित सभी साक्ष्य प्राप्त हुये। गिरफतार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

टीम सदस्यों के नाम 

थाना साईबर से एसआई लोकपाल सिंह राठौड़, कांस्टेबल रामनिवास, रामावतार, व गणपत की विशेष भुमिका रहीं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम