
दौसा जेल से दतवास पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
निवाई
विनोद सांखला
पुलिस ने 27 जून को बैरवा ढाणी में हुई चोरी व छेड़छाड़ की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है । दतवास थानाधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि कन्हैया लाल प्रजापत ने मुकदमा दर्ज कराया था की 27 जून को रात्रि में दतवास की बैरवा ढाणी मैं शंकर लाल बेरवा के मकान में अज्ञात चोर घुस कर सोती हुई बच्ची के कपड़े काट दिए और मोबाइल चुरा कर ले गया । घर के सामने मेरी बच्ची के कपड़े काट दिए वह ₹13200 चुरा कर ले गया इस संबंध में धारा 379 , 427 में मुकदमा दर्ज हुआ था तथा पीड़िताओ के बयान के आधार पर निर्वस्त्र करने धारा पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई थी ।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु, अति पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा , पुलिस उप अधीक्षक अंजुम कायल वर्तधिकारी निवाई के आदेश व निर्देशन मे थानाधिकारी उदयवीर सिंह ने थाने की विशेष टीम गठित कर चोरी किए गए मोबाइल की डिटेल प्राप्त कर अज्ञात मुलजिम की तलाश शुरू की गई ।
इस दौरान रामगढ़ पचवारा जिला दौसा किसी मुकदमे में रिंकू नाथ उर्फ राकेश उम्र 22 वर्ष निवासी बोरखेड़ा थाना बोली जिला सवाई माधोपुर द्वारा प्रकरण की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया पुलिस द्वारा 12 जुलाई को पॉक्सो अदालत टोंक में आरोपी को पेश कर प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर मुलजिम को जिला कारागार दौसा से माल बरामद करने हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है ।