जयपुर के ईदगाह इलाके में तनावपूर्ण शांति, नेट बंद, 5 गिरफ्तार

liyaquat Ali
2 Min Read

जयपुर

दिल्ली रोड पर ईदगाह इलाके में समुदाय विशेष के उपद्रवियों की ओर से बसों में तोडफ़ोड़ कर यात्रियों से की गई अभद्रता के बाद मचा बवाल सोमवार देर रात थमा। मंगलवार को भारी पुलिस बल गश्त करता रहा और पांच उपद्रवियों को चिह्निïत कर गिरफ्तार किया गया। दिनभर रही शांति बहाली के बीच बदलते का उबाल शांत नहीं हुआ है।

अफवाहों पर विराम लगाने के लिए देर रात शहर के संवेदनशील 10 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट बन्द करने का फैसला लिया गया। राजधानी के रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, सुभाष चौक, ब्रह्मïपुरी, नाहरगढ़, कोतवाली, संजय सर्किल, शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती में इंटरनेट सेवाएं बन्द की गई है।

ईदगाह उपद्रव को हवा देने वाले करीब 60 समाजकंटकों को पुलिस ने चिह्निïत कर राडार पर लिया है। मंगलवार को हुई छापेमारी कार्रवाई में पुलिस ने राशिद, शौकत, लियाकत, बाबूद्दीन उर्फ लियाकत और बबलू उर्फ  लियाकत  को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के तीनों जिलों के थानों से जाप्ता तोड़कर नॉर्थ जिले में भेजा गया है। हालात ऐसे है कि अकेले ईदगाह की रखवाली के चलते थाने खाली से हो गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाइन से जाप्ते के अलावा अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। एसटीएफ और क्यूआरटी टीमों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। पुलिस के आलाधिकारियों ने इलाकों में गश्त कर हालातों का जायजा लिया।

सूत्रों की मानें तो सोमवार रात शांति सौहाद्र बिगाडऩे वालों ने दिल्ली बाइपास से गुजर रही बसों को रोका। समाजकंटकों ने महिलाओं से लेकर बच्चे और बड़ों के नाम पूछे। दूसरे समुदाय के होने पर समुदाय विशेष के उपद्रवियों ने उनके साथ मारपीट कर महिलाओं के साथ अभद्रता की। बसों में जमकर तोडफ़ोड़ कर वाहन फूंके डाले। पत्थरबाजों का आतंक इतना था कि नफरी की कमी के चलते आधा घण्टे तक पुलिस भी उन्हें रोकने से डरती रही।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *