मंदिर विवाद – भीलवाड़ा के बाद आज शाहपुरा में प्रदर्शन, बाजार बंद, कही यह चिनगारी शोला न बन जाए ?

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / जिले के मांडल कस्बे में स्थित है एक धर्मस्थल( देव नारायण) मंदिर मे रिसिवरी हटाने और मुस्लिम समुदाय द्वारा हिन्दू संगठनो के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारो को लेकर शुरू हुए विवाद की चिंनगारी अब धीरे-धीरे जलने लगी है और यह चिंनगारी अगर प्रशासन द्वारा समय रहते नहीं बुझाई गई तो शोला बन सकती है ? इसी मुद्दे को लेकर कल गुर्जर समाज और हिन्दू संगठनो ने माडंल से भीलवाडा मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाल विराट धरना प्रदर्शन किया था और आज इसी को लेकर जिले के शाहपुरा मे बाजार बंद रहे तथा धरना-प्रदर्शन किया गया ।

इसी मुद्दे को लेकर विरोध मे शाहपुरा में हिन्दू समाज के आव्हान पर मंगलवार को प्रातः 11 बजे तक शाहपुरा बंद रहा। इसके बाद विशाल जूलूस निकाल कर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा जिला प्रशासन के नाम पर ज्ञापन दिया गया।

हिन्दू जागरण मंच के अलावा बंद में बजरंग दल, विहिप, भाजपा, आरएसएस, भाजपा, व्यापार मंडल ने सहयोग किया। हिन्दू संगठनों के सैंकड़ों कार्यकर्ता मुख्य बाजारों से रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचे। प्रदर्शन कर नारेबाजी की। तहसीलदार नारायण लाल जीनगर को ज्ञापन सौपा।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पूर्व उप प्रधान बजरंगसिंह राणावत, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पार्षद राजेश सौंलकी, हिन्दू जागरण मंच के हनुमान धाकड़, भाजपा जिला पदाधिकारियों में अविनाश जीनगर, अरविंद सेन सहित कई अन्य मौजूद रहे।

इसके पूर्व कस्बे के सभी बाजार सुबह से ही पूर्णतः बंद रहे। बंद में व्यापारियों का पूरा सहयोग मिला है। समस्त हिंदू समाज द्वारा बंद के आह्वान को लेकर शाहपुरा में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर नजर आया है बाजारों में जगह-जगह पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम