तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी सर्दी से राहत नहीं

liyaquat Ali
3 Min Read
जयपुर के विधाधर नगर गार्डन मैं बर्फ जामी हुई

Jaipur News –राज्य में वर्ष,2019 के दिसम्बर माह का आखिरी सप्ताह सर्दी के लिहाज से बेहद ठण्डा रहा। सर्दी का आलम ये रहा कि कई जिलों में सालों के रिकॉर्ड टूट गए। कुछ स्थानों पर तो पारा दो-तीन दिन लगातार माइनस में बना रहा। भले ही साल के आखिरी दिन मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई हो, लेकिन सर्द हवा ने रात ही नहीं बल्कि दिन में भी धूजणी छुड़ा दी। सोमवार रात की बात करें तो हाड़कंपाने वाली सर्दी पड़ी। हर किसी से बस यही सुनने को मिला कि इससे पहले जीवन में इतनी तेज सर्दी का मौसम कभी नहीं देखा।

मंगलवार दिन की बात करें दिनभर गलन भरी तेज हवा चली। दिनभर आसमान में हल्के बादल और धुंध रहने के कारण सूरज की तपिश भी फीकी रही। घर हो या बाहर लोगों के सर्दी के कारण धूजणी छूट गई। तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकांश शहरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि कुछ में तापमान गिरा। हालांकि सीकर, फतेहपुर, माउंट आबू, जोबनेर सहित कई शहर जहां का तापमान पिछले कुछ दिनों से जमाव बिंदु पर या माइनस में चल रहा था, इन सभी शहरों का तापमान माइनस से बाहर आ गया। सबसे कम तापमान सीकर में 1.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा माउंटआबू में 2.2 और जयपुर में पारा 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया। जोबनेर में तापमान 1.8 और फतेहपुर में पारा 2.5 डिग्री पर पहुंच गया।
शहरों में रात के तापमान की बात करें तो जोधपुर और बाड़मेर को छोड़ दे तो सभी शहरों का तापमान 6 डिग्री सैल्सियस से भी नीचे रहा। बाड़मेर में भी पारा 6.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जोधपुर में 7.7 डिग्री सैल्सियस।

सर्दी की बात करें तो अमूमन दिन में धूप निकलने के बाद लोग अलाव का सहारा कम ही लेते है। लेकिन मंगलवार को तो सुबह ही नहीं बल्कि दिन में भी तेज सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, अस्पतालों के बाहर लोग दिन में अलाव जलाकर हाथ तपते दिखे।

इधर शेखावाटी अंचल, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, अलवर सहित कई शहरों में मंगलवार सुबह घना कोहरा रहा। कोहरे के कारण इन शहरों का यातायात संचालन भी प्रभावित

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.