टॉपटेन भगोड़ा अपराधी सहित वारंटी गिरफ्तार,अवैध शराब में दो गिरफ्तार

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)  टोंक कोतवाली पुलिस (Tonk Kotwali police) ने टॉप टेन अपराधी (Top ten gangsters) सहित 7 फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसमें 15 से 20 साल से फरार भगोड़े शामिल है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्ध के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विपिन शर्मा व वृताधिकारी सौरभ तिवारी के सुपर विज़न में टीम गठित की। टीम में हैंड कांस्टेबल रतनलाल, हरीश,पप्पूदानी व बनवारी कांस्टेबल ने 5 दिन में ही कार्रवाई को अमल में लाए।

ये भगोड़े पकड़े गए

टॉप टेन अपराधियों में शामिल टोंक चंदलाई निवासी शिवराज पुत्र रामदयाल जाट (2017 से फरार),  मोहल्ला शोरगरन निवासी बुद्धिप्रकाश (2015 से फरार), बहीर निवासी रतनलाल, नायको का मोहल्ला निवासी निज़ामुद्दीन (2009 से फरार), काली पलटन निवासी नईम बाबा पुत्र अलीम उर्फ छोटे खान(2001 से फरार), कजोड़ (2014 से फरार), हंसराज व हनुमान  शामिल है। इसी तरह थाना अधिकारी कोतवाली विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने काली पलटन क्षेत्र से जुनेद पुत्र अमजद अली व दीपक खंगार पुत्र पीरुलाल को अवैध शराब(llegal liquor) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से 96 पव्वे शराब जब्त की गई है

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।