टोंक जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय पर देखी व्यवस्थाएं, कमियां देख कर बिफरी कलक्टर,

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा लू-तापघात को लेकर चिकित्सा प्रबंधन का जायजा लेने अचानक सोमवार को जिला मुख्यालय के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) पहुंची। वहां की अव्यवस्थाओं पर अस्पताल के चिकित्सकों को फटकार लगाई,, सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।

चिकित्सालय में सभी एसी, कूलर एवं पंखे क्रियाशील नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चिकित्सालय के प्रभारी एवं पीएमओ डॉ. बीएल मीणा को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय के अति आवश्यक सेवाओं में शीघ्र सुधार किया जाएं।

उन्होंने कहा कि रोगियों एवं परिजनों के लिए पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था की जाएं। मरीजों के उपचार को लेकर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 वार्डो में जांची व्यवस्था

जिला कलेक्टर ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वार्डों में जाकर रोगियों को मिल रहे उपचार की जानकारी ली एवं डॉक्टरों व चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए चिकित्सालय प्रभारी विनोद परवेरिया को चिकित्सालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में टूटे हुए शौचालय की शीट एवं टाइल्स आदि को सही कराने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने पीएमओ को बायोमेट्रिक कचरा प्रबंधन के नियमानुसार निस्तारण करने पर जोर दिया।

जिला कलेक्टर ने महिला वार्ड में पुरुषों की उपस्थिति एवं सुरक्षा कर्मी के ड्यूटी पर मौजूद नहीं होने को लेकर चिकित्सालय प्रभारी को स्थितियों में सुधार करने के निर्देश दिए। मरीजों को ड्रिप स्टैंड की उचित सुविधा एवं महिला वार्डों में पर्दे लगाने के निर्देश दिए। सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर केस रजिस्टर का अवलोकन किया तथा नियुक्त कार्मिक को प्रकरणों के फॉलोअप का भी उल्लेख करने के निर्देश दिए।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।