
Jahazpur news (आज़ाद नेब) 132/33 केवी जीएसएस देवली निकलने वाले 33 केवी लाईन मे जहाजपुर व पण्ड़ेर फिडर का मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण उनसे जुड़ी सभी लाइने बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि ऊंचा, अमरवासी, गांधीथला, ईटून्दा, जहाजपुर जीएसएस की विद्युत सप्लाई मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगी। इन जीएसएस से निकलने वाले 11 केवीएस से संबंधित गांव अमरवासी, सरसिया, टिकड, ईटून्दा, लुहारीकला, गाडोली, धुवाला, गांगीथला, जालमपुरा, रावतखेडा, मोतीपुरा, जहाजपुर नगर पालिका क्षेत्र की सप्लाई सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक बंद रहेगी।