राजस्थान में सरकारी स्कूलों में सप्ताह में दो दिन विद्यार्थियों को मिलेगा दूघ पाउडर 

school
प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर/ बीकानेर/ राजस्थान में गहलोत सरकार एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पौष्टिकता को लेकर सप्ताह में दो बार उन्हें दूध की आपूर्ति स्कूल में की जाएगी इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन मिलेगा दूध, जल्द ही मिड डे मील योजना से जुड़े राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं, विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में बच्चों को दूध उपलब्ध करवाया जाएगा, प्रदेश में 69 लाख 21 हजार बच्चों को पाउडर से तैयार दूध, सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को उपलब्ध करवाया जाएगा, इन दिनों में अवकाश होने पर अगले शैक्षणिक दिवस को दूध उपलब्ध करवाया जाएगा ।

किसको विद्यार्थी को कितना मिलेगा दूध

कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर दूध वितरित किया जाएगा, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध वितरित किया जाएगा । प्रार्थना सभा के तुरंत बाद दूध उपलब्ध करवाया जाएगा

राजस्थान को- ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन से की पाउडर मिल्क की खरीदी की जाएगी। आयुक्तालय, मिड डे मील से जिलेवार पाउडर मिल्क का आवंटन किया जाएगा । RCDF द्वारा ही आवंटन के अनुसार विद्यालयों तक पाउडर मिल्क की डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी।।