कलस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

Manish Bagdi
2 Min Read

पेटिंग व आर्ट -क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन

Deoli News:   पनवाड़ रोड़ (Panwar road) स्थित विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली (Model school) में कलस्टर स्तरीय पेंटिंग (Painting) व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं ( Art & craft compitition)का आयोजन किया गया। इसमें 9 टीमों ने हिस्सा लिया।

 

Contents
पेटिंग व आर्ट -क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का आयोजनDeoli News:   पनवाड़ रोड़ (Panwar road) स्थित विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली (Model school) में कलस्टर स्तरीय पेंटिंग (Painting) व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं ( Art & craft compitition)का आयोजन किया गया। इसमें 9 टीमों ने हिस्सा लिया।प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने बताया की जूनियर व सीनियर ग्रुप में पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । पेंटिंग जूनियर में ‘सेव द प्लांट’ व पेंटिंग सीनियर में ‘इंपेक्ट ऑफ हैवी स्कूल बैग्स’ विषय पर विद्यार्थियों ने रंग उकेरे , आर्ट एण्ड क्राफ्ट में विषय ‘राजस्थान की संस्कृति’ (Culture of Rajasthan’)रहा जिसमें विद्यार्थियों ने चोखी ढाणी, कठपुतली नृत्य, रंगीलो राजस्थान, जंतर मंतर जैसी कई कलाकृतियां बना सजीव झांकी प्रस्तुत की व सभी का मन मोह लिया।प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता में हुए कड़े मुकाबले में पेंटिंग जूनियर में प्रथम स्थान पर मॉडल स्कूल पीसांगन अजमेर का छात्र हरीश पुरी रहा जबकि द्वितीय स्थान देवली मॉडल स्कूल की अनन्या शर्मा ने प्राप्त किया, पैंटिंग सीनियर में मॉडल स्कूल श्रीनगर, अजमेर के वैभव शर्मा ने प्रथम व देवली मॉडल के दीपक वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार आर्ट एंड क्राफ्ट में मॉडल स्कूल श्रीनगर अजमेर प्रथम व द्वितीय रही।विजेता रहे विद्यार्थी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में व्याख्याता आसिफ अख्तर, मनराज गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक रामरतन जाट, रामराज नागर व दुर्गालाल रेगर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने बताया की जूनियर व सीनियर ग्रुप में पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । पेंटिंग जूनियर में ‘सेव द प्लांट’ व पेंटिंग सीनियर में ‘इंपेक्ट ऑफ हैवी स्कूल बैग्स’ विषय पर विद्यार्थियों ने रंग उकेरे , आर्ट एण्ड क्राफ्ट में विषय ‘राजस्थान की संस्कृति’ (Culture of Rajasthan’)रहा जिसमें विद्यार्थियों ने चोखी ढाणी, कठपुतली नृत्य, रंगीलो राजस्थान, जंतर मंतर जैसी कई कलाकृतियां बना सजीव झांकी प्रस्तुत की व सभी का मन मोह लिया।

 

प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता में हुए कड़े मुकाबले में पेंटिंग जूनियर में प्रथम स्थान पर मॉडल स्कूल पीसांगन अजमेर का छात्र हरीश पुरी रहा जबकि द्वितीय स्थान देवली मॉडल स्कूल की अनन्या शर्मा ने प्राप्त किया, पैंटिंग सीनियर में मॉडल स्कूल श्रीनगर, अजमेर के वैभव शर्मा ने प्रथम व देवली मॉडल के दीपक वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार आर्ट एंड क्राफ्ट में मॉडल स्कूल श्रीनगर अजमेर प्रथम व द्वितीय रही।विजेता रहे विद्यार्थी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में व्याख्याता आसिफ अख्तर, मनराज गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक रामरतन जाट, रामराज नागर व दुर्गालाल रेगर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *