नवसंवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव, दूकानों में आगजनी, माहौल तनावपूर्ण, कर्फ्यू लगाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

करौली/ हिंदू पंचांग के अनुसार आज नववर्ष के अवसर पर करौली में हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना के बाद माहौल बिगड़ गया और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी और रैली में भगदड़ मच गई घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं खबर लिखे जाने तक हालात तनावपूर्ण तथा समझाइश का दौर जारी था लेकिन बिगडते हालत को लेकर करौली में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार नव संवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली जब हटवारा बाजार में पहुंची तभी वाहन रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया । एकदम रैली में भगदड़ मच गई और आक्रोशित लोगों ने करीब आठ 10 दुकानों को आग के हवाले कर दिया और माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया ।

पूरे बाजार में भगदड़ सी मच गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंडोलिया दल बल के मौके पर पहुंचे लेकिन हालात बेकाबू होने की स्थिति बनी रहने से स्थिति को मध्य नजर रखते हुए इस घटना की सूचना मिलते ही एडीजी संजीव नाझरी आईजी डीआईजी राहुल प्रकाश आईजी भरतपुर प्रफुल्ल कुमार खमेसरा आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया एसपी मृदुल कच्छावा तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाल ने की कोशिश की तथा हालात को देखते हुए मौके पर 50 पुलिस अधिकारियों और 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक सभी आला पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास जारी था वही माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम