स्टेटवाॅर रूम अपटेड नही, पूर्व एडीएम जैन के मोबाइल चल रहे, आमजन भ्रमित

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की मंशा के साथ कार्य और रोकथाम के प्रयास कर रही है । इस महामारी मे आमजन को राहत के लिए अलग-अलग अधिकारी लगा रखे है और उनके मोबाइल नंबर सरकार द्वारा बनाए गए स्टेटवाॅर रूम की साइड पर तथा प्रशासन की नेटवर्किंग साइड पर जारी कर रखे है ।

लेकिन इस स्टेटवाॅर रूम मे भीलवाड़ा एडीएम (शहर) नरेन्द्र जैन के दोनो मोबाइल नंबर य99506-58669 तथा 95495- 99555 अभी भी बता रखे है । आमजन अभी भी इन्ही मोबाइल नंबर पर फोन कर रहा है और भ्रमित हो रहा है ।

इनकी जुबानी

स्टेटवाॅर रूम मे मेरे मोबाइल नंबर अभी भी दे रखे है जबकी मेने भीलवाड़ा से थबादला होने के समय रिलीव होते समय कलेक्टर साहब से निवेदन किया था की स्टेटवाॅर रूम से मेरे मोबाइल नंबर हटा दीजिएगा लेकिन अभी तक नही हटाए । मुझे रोजाना फोन आते है मे परेशान हो गया आज भी 63783- 44406 तथा 90672-22567 से फोन आए

नरेन्द्र जैन(आरएएस)
तत्कालीन एडीएम(शहर) भीलवाड़ा