सतीश पूनिया का बड़ा बयान बड़े रसूख के चलते पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए मुख्यमंत्री के हक़दार सचिन थे

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (Dr.Satish Poonia) ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी(Congress) राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंनेदिया बड़ा बयान  कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट(Sachin Pilot) का राजस्थान में आगमन मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा के लिए हुआ था, लेकिन बड़े रसूख हाथ के चलते पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए और इसके कारण राजस्थान की हालत खराब से बेहद खराब हो गई।

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री बनने की प्रतिस्पर्धा ऐसी है कि ‘राजस्थान सूत न कपास जुलाहे में लट्ठम-लठा हो गया है।’ सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान का दुर्भाग्य है कि यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के राजनीतिक युद्ध के चलते कोटा में लगातार बच्चों की मौत हो रही है और दोनों राजनीति का अखाड़ा बना कर राजस्थान की राजधानी जयपुर को अपराध की राजधानी बना चुके हैं।

बीते दिनों अशोक गहलोत के कहा गया था कि बीजेपी के राज में अधिक बच्चों की मौत हो गई, जबकि कांग्रेस के राज में कम हो रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि यह कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, बच्चों की मौत नहीं होनी चाहिए, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सलाह देते हुए कहा कि राजस्थान में आप की सरकार लगातार 47 साल रही है, आपको किसने मना किया था कि राजस्थान के अस्पताल सुधारते सुधारते और स्कूलों की हालत सुधार दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी इन बातों का जिक्र किया गया था, किंतु काम नहीं किया गया।

इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रैलियां निकाल रहे हैं, जबकि राजस्थान में बच्चों की मौत हो रही है। सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नागरिकता संशोधन कानून की बात कही थी, जिसको हम लागू कर रहे हैं और उसी का अशोक गहलोत विरोध कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.