बदमाशों से मुकाबला करने के लिए बहरोड़ थाने में 200 बुलेट प्रूफ जैकेट, हैलमेट और अन्य अत्याधुनिक हथियार पहुंचाए गए हैं। बदमाशों को सर्च कर रही पुलिस की क्यूआरटी, एआरटी,एसओजी और एटीएस की टीम को एके 47 जैसे हथियारों से लैस किया गया है
थाने में फायरिंग कर लॉकअप तोड़कर साथी बदमाश को भगा ले जाने के बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। बदमाशों से मुकाबला करने के लिए बहरोड़ थाने में 200 बुलेट प्रूफ जैकेट, हैलमेट और अन्य अत्याधुनिक हथियार पहुंचाए गए हैं। बदमाशों को सर्च कर रही पुलिस की क्यूआरटी, एआरटी,एसओजी और एटीएस की टीम को एके 47 जैसे हथियारों से लैस किया गया है।
पुलिस ने बदमाशों को उन्ही की भाषा में जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पकड़े गए दो आरोपियों गांव जखराना निवासी वर्तमान सरपंच विनोद स्वामी और झुंझुनूं के सिंघाना निवासी कैलाश गुर्जर को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट ने दोनों को सात दिन तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया।