राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को टोंक आएगें

जिला कलेक्टर आर.सी.ढेनवाल ने बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रात: 9:00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 10:30 बजे टोंक पहुंचेगें

dainik reporters
टोंक
राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार, 24 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर टोंक आएगें। जहां उप मुख्यमंत्री टोंक मुख्यालय एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेगें। जिला कलेक्टर आर.सी.ढेनवाल ने बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रात: 9:00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 10:30 बजे टोंक पहुंचेगें।
जहां वे नगर परिषद टोंक द्वारा आयोजित लोकापर्ण कार्यक्रम में भाग लेगें। तत्पष्चात टोंंक से प्रस्थान कर 1:30 बजे मेंहदवास ग्राम पंचायत में, 2:15 बजे ग्राम पंचायत छाण बास सूर्या में, 3:00 बजे ग्राम पंचायत बरवास में, 3:30 बजे ग्राम पंचायत पालडा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।