पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का अभियान शुरू किया

Started a campaign to tie birds for birds

Jaipur News।गर्मियां आने के साथ ही कई संस्थाओं की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का अभियान शुरू किया गया है।

प्रदेश अग्रवाल महासभा की चेयरमैन और प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता ने विद्याधर नगर में कमल किशोर माहेश्वरी,शिखा माहेश्वरी के सहयोग से नवरंग अग्रवाल, विश्वास खंडेलवाल,महेंद्र शर्मा के साथ परिंडे बांधने का अभियान शुरू शुरू किया। पहले दिन 21 परिंडे बांधे गए। यह अभियान विभिन्न पार्कों में जारी रहेगा।