सरस डेयरी सप्लायर निकले कोरोना पॉजिटिव

COVID-19

जोधपुर ।  शहर मे सरस डेयरी के दो सप्लायर कोरोना पॉजिटिव आए है।  डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया की दोनो सप्लायर कर्फ्यू क्षेत्र प्रतापनगर थाना क्षेत्र में सरस की गाड़ी जाती थी सप्लाई के लिए और वह डेयरी के प्रोडेक्ट की करते थे ।

सप्लादोनो के पोजिटिव आने के बाद सरस डेयरी में सभी कर्मचारियों की की जा रही है जांच ।। इस घटना से डेयरी मे तथा लोगो मे भय सा हो गया है।