ट्रक और क्रूजर मे भिडंत 4 महिलओं सहित 6 मरे, रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Sri Ganganagar News। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-62 पर राजियासर गांव के निकट शनिवार सुबह ट्रक और क्रूजर जीप की भिडंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है।

राजियासर थानाधिकारी विक्रम के अनुसार हादसा राजियासर गांव के पास हुआ। हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से जीप आ गई। जीप में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों में 4 महिलाएं, एक लड़का और जीप का चालक शामिल है। जीप सवार सभी लोग किशनपुरा उतराधा गांव के रहने वाले हैं, जो रामदेवरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन से अलग किया। इसके बाद जीप के मुड़े हुए हिस्सों को काट-काट कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

उन्होंने बताया कि क्रूजर जीप में रामदयाल (46) पुत्र हेतराम जाट, सुभाष (55), अनिता (18) पुत्री रामदयाल, पीयूष पुत्र शिवप्रकाश, भविष्य पुत्र विकास, शुभम (23) पुत्र सुभाष, रेखा (25) पुत्री सुभाष, चंद्रमोहन पुत्र रामदयाल, आरजू पत्नी शुभम, सोनिया पत्नी सुभाष, सुमन पत्नी शिवप्रकाश, मंजू पत्नी विकास तथा चालक अनिल पुत्र सुखराम सवार थे।

इनमें से हादसे में भविष्य पुत्र विकास, आरजू पत्नी शुभम, सोनिया पत्नी सुभाष, सुमन पत्नी शिवप्रकाश, मंजू पत्नी विकास तथा चालक अनिल पुत्र सुखराम की मौत हो गई, जबकि सातों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा ट्रक का चालक भी घायल हुआ है।

हादसे के बाद हाई-वे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया। पुलिस ने यहां जमा भीड़ को भी रास्ते से हटाया। तब ट्रैफिक शुरू हो पाया। ट्रक बीकानेर की ओर जा रहा था।

ट्रक चालक भी हादसे में घायल हो गया है

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा कि राजियासर क्षेत्र में एनएच-62 पर हुए हादसे के बारे में जानने के बाद बेहद दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम