आईएएस टाॅपर टीना डाबी के नाम से 10 फर्जी फेसबुक आई डी , डाबी ने कराया मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
फ़ोटो टीना डाबी ,IAS,फेसबुक पोस्ट से

Sri Ganganagar News।श्रीगंगानगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी( सीईओ)टीना डाबी,आईएएस(Tina dabi IAS) मैं शहर की शहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट और साइबर क्राइम के तहत उनके नाम से चल रही फर्जी आइडिया को लेकर एक मामला दर्ज कराया है ।

विदित है कि टीना डाबी आईएएस पूर्व में भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा के पद पर लगभग 2 साल तक कार्यरत रही थी इस दौरान नागरिक संशोधन बिल कानून को लेकर उनके फेसबुक अकाउंट पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी जारी होने पर इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और भाजपा ने इस प्रकरण को लेकर विधानसभा तत्व मामला उठाया तो वही भीलवाड़ा के भाजपा नेताओं ने टीना डाबी के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया तथा ज्ञापन दीया और केंद्र सरकार से मांग की थी ।

यह मामला उस समय प्रारंभिक तौर पर पाया गया था कि टीना डाबी के नाम की आईडी फर्जी है यह बात स्वयं टीना डाबी ने भी मीडिया को भीलवाड़ा में बताई थी अब टीना डाबी ने श्रीगंगानगर शहर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके नाम से 10 फर्जी फेसबुक आईडी अकाउंट बनाकर पोस्ट करने पर आईटी एक्ट और साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया है शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करते हुए इसकी गहन छानबीन शुरू कर दी है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम