श्री अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा, कई कार्यक्रम आयोजित
शहर में श्री महाराजा अग्रसेन जयंती (Agarsen jaynti) महोत्सव के तहत रविवार को अग्रवाल पंचायत संस्था(Agarwal panchayat society) द्वारा विभिन्न कार्यक्रम (many program) आयोजित हुए। इस मौके पर श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई।
Deoli News : शहर में श्री महाराजा अग्रसेन जयंती (Agarsen jaynti) महोत्सव के तहत रविवार को अग्रवाल पंचायत संस्था(Agarwal panchayat Sasthan) द्वारा विभिन्न कार्यक्रम (many program) आयोजित हुए। इस मौके पर श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई।
समाज के आकाश कन्छल ने बताया कि सुबह समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। जो शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई। इसके बाद अग्रवाल विश्रामगृह मे समाज अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हवन व कलश यात्रा निकाली गई।
इसके बाद पुरुष वर्ग की कबड्डी(kabaddee), धीमी साईकिल रेस(Show cycle race), एवं पार्सल गेम (Parcel game)का आयोजन हुआ। शाम को श्री अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।
शोभायात्रा का शहर मे कई जगह पुष्प वर्षा व जलपान व्यवस्था कर स्वागत किया। शोभा यात्रा वापस अग्रवाल विश्राम गृह पहुंची। जहां समाज के लोगों ने अग्रसेन महाराज की आरती की। इस दोरान समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें समाज के युवाओं की तरफ से विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी।