श्री अग्रसेन जयंती पर निकाली शोभायात्रा, कई कार्यक्रम आयोजित

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News : शहर में श्री महाराजा अग्रसेन जयंती (Agarsen jaynti) महोत्सव के तहत रविवार को अग्रवाल पंचायत संस्था(Agarwal panchayat Sasthan) द्वारा विभिन्न कार्यक्रम (many program) आयोजित हुए। इस मौके पर श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई।

समाज के आकाश कन्छल ने बताया कि सुबह समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। जो शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई। इसके बाद अग्रवाल विश्रामगृह मे समाज अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हवन व कलश यात्रा निकाली गई।

इसके बाद पुरुष वर्ग की कबड्डी(kabaddee), धीमी साईकिल रेस(Show cycle race), एवं पार्सल गेम (Parcel game)का आयोजन हुआ। शाम को श्री अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा का शहर मे कई जगह पुष्प वर्षा व जलपान व्यवस्था कर स्वागत किया। शोभा यात्रा वापस अग्रवाल विश्राम गृह पहुंची। जहां समाज के लोगों ने अग्रसेन महाराज की आरती की। इस दोरान समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें समाज के युवाओं की तरफ से विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *