सोशल मिडिया सुबह भाजपा ने समर्थन का दावा ,शाम को सचिन पायलट के साथ 8 निर्दलीय पार्षदों का फ़ोटो वायरल

liyaquat Ali
2 Min Read
सचिन पायलट के साथ निर्दलीय पार्षद

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) :  टोंक नगर परिषद  (Tonk Municipal ) में बोर्ड बनाने के लिए दोनों ही दल निर्दलीय पार्षदों को फुटबॉल की तरह यूज़ कर रहे है। एक पाले से कभी दूसरे पाले में दिखाई दे रहे है।

दोनों ही दल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी जमकर प्रयोग कर रहे है। निर्दलीयों के फोटो डाल कर एक दूसरे के साथ समर्थन होने का दम भर है। निर्दलीय सुबह भाजपा के नेता एक फेसबुक पोस्ट डाली जिसमे भाजपा को कुल 34 वोट आएग़े सभापति चुनाव में तो शाम होते होते कांग्रेस के

  • निर्दलीय 8 पार्षदों का सचिन पायलट के साथ तस्वीर फेसबुक सोशल मिडिल पर फ़ोटो वायरल हो गई ।
  •  पाले में खड़े दिखाई पड़ रहे है

ऐसा ही नजारा कल भी देखने को मिला जब भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने 8 निर्दलीय पार्षदों समर्थन होने का दावा किया। सोशल मीडिया पर पार्षदों के साथ एक पोस्ट भी वायरल की। इसके जवाब में शाम को कांग्रेस के बालेन्दु सिंह शेखावत (प्रभारी टोंक) ने भी डिप्टी सीएम सचिन पायलट व सऊद सईदी के साथ 8 निर्दलीय पार्षदों की फ़ोटो वाइरल कर समर्थन होने का दावा कर दिया।

  • ये निर्दलीय पार्षद वार्ड.न44 : मोहम्मद आसिफ 
  • वार्ड.न56 :कजोड़ बेरवा
  • वार्ड न 60: रमेश जी महावर
  • वार्ड नं 14 शबाना परवीन 
  • वार्ड नं 32 : रेशमा बानो 
  • वार्ड नं 21  : खालिद 
  • वार्ड नं 28 : मोहित खान
  • वार्ड न 16 : उमरजहाँ है।

हालांकि   सारा खेल निर्दलीयों का ही माना जा रहा है, लेकिन कही ऐसा ना हो जाए निर्दलीयों का संभालते असल पार्टी के पार्षद ही हाथ से निकल जाए। पार्षदों की खरीद फरोख्त की अफवाहें भी खूब गर्म है। अब ऊंट किस करवट बेटता है, ये तो कल मतदान के बाद ही साफ हो पाएगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.