सोना फिर पहुंचा 40 हजार के पार

Jaipur News –सोने ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को जयपुर में सोना 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम को पार कर गया। सोने में तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 दिन में सोने में 1225 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। शहर में 12 दिसंबर को सोना 38850 रुपए था, जो 28 दिसंबर को 40 हजार 75 रुपए पर पहुंच गया।

सरार्फा टे्रडस का मानना है कि सोना जयपुर में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 40 हजार 280 रुपए को पार कर गया, जो 4 सितंबर को था। हालांकि अब चार दिन अवकाश है और इसके बाद ही तेजी का पता चल पाएगा। पर इंटरनेशन मार्केट में डिमांड में तेजी को देखते हुए अनुमान यही है कि सोना 41 हजार रुपए तक पहुंच सकता है।