एसीबी का धमाका – SMS अस्पताल के वित्तीय सलाहकार, सोसायटी प्रभारी डाॅ.सहित 4 जने 16 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार ,कैशियर के घर मिले 50 लाख

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कल देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल s.m.s. के वित्तीय सलाहकार मेडिकल रिलीफ सोसायटी के प्रभारी सहित 4 सहायक लेखा अधिकारी को 1600000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

इन तीनों के आवास पर सर्च ऑपरेशन जारी है इस सर्च में केसर के घर से 5000000 रुपए की नगदी भी मिली है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी अस्पताल के संचालक ने शिकायत की कि पीपीपी मॉडल पर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में रेडिएशन थेरेपी की मशीन लगाई थी।

जिसके 5 करोड रुपए का भुगतान होना शेष है इस भुगतान के एवज में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा आर एम आर एस मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अधिकारी 15 लाख वृषभ राशि बतौर कमीशन मांग कर परेशान कर रहे हैं।

इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में उपमहानिरीक्षक विष्णुकांत के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया इस टीम ने कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह कॉलेज के वित्तीय सलाहकार ब्रज भूषण शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी महुआ खेड़ी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर हाल मकान नंबर 82 शिवम नगर एस के आई टी कॉलेज रामनगरिया जयपुर हाल वित्तीय सलाहकार ऐसे सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर को स्वयं के लिए 7 .80 लाख रुपए तथा किस राजेश शर्मा और सहायक लेखा अधिकारी प्रकाश शर्मा मेडिकल की सोसाइटी के अलग-अलग7.80 लाख रूपये कुल 15.60 लाख रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया महानिदेशक सोनी ने बताया कि उन्होंने पूछताछ में बताया कि यह रिश्वत राशि मेडिकल रिलीफ सोसायटी के ऑफिसर डॉ अधोकक्षाज जोशी एनएसथीसिया मेडिकल ऑफिसर के ले ली गई थी।

इस पर एसीबी ने डॉक्टर जोशी को भी गिरफ्तार किया महानिदेशक सोनी ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों के अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है तलाशी के दौरान एक आरोपी अजय शर्मा के आवास से ₹5000000 नगदी मिले हैं अभी सर्च और तलाशी का कार्य जारी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम