समाज को संगठित करने के लिये जमीनी धरातल पर काम करने की आवश्यकताः रामसिंह सैनी

liyaquat Ali
8 Min Read

महात्मा फुले ब्रिगेड दूदू के नव मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह हुआ समापन 

Jaipur News । महात्मा फुले ब्रिगेड तहसील दूदू के तत्वाधान में दूदू में उदयपुरिया रोड़ स्थित माली (सैनी) समाज मन्दिर प्रांगण में नव नियुक्त व मनोनीत संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में दूदू पहुचे अतिथियों का महात्मा फुले ब्रिगेड दूदू , पड़ासौली , साखून , नरेना , फुलेरा , सांभर , भैसलाना मौजमाबाद , नरेना व सेवा के पदाधिकारियों व सैनी समाज के लोगो ने बस स्टैंड से शहर के मुख्य बाजार में होते हुए भव्य स्वागत के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया समाज के लोगो व संगठन के पदाधिकारियों ने महात्मा फुले अमर रहे , माता सावित्री बाई फुले अमर रहे के नारों के उदघोष से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी वशिष्ठ अतिथि राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल सैनी, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष इन्द्रा सैनी , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश चन्द सैनी रहमानदिया टोंक रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिये एक मजबूत ओर जमीनी धरातल पर काम करने वाले संगठन की आज सैनी समाज को बहुत आवश्यकता है। उसी उद्देश्य को लेकर महात्मा फुले ब्रिगेड का गठन किया गया है। महात्मा फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माली (सैनी) समाज मन्दिर दूदू के प्रांगण नव मनोनीत पदाधिकारियों के सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित पदाधिकारीयो व समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे । 

उन्होंने समारोह में उपस्थित समाज के लोगों को संगठन का अर्थ, शक्ति, महत्व, व्यवहार, विशेषता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि जो व्यक्ति परिवार, संस्था एवं समाज समय के अनुसार अपने आप में परिवर्तन करते रहते है, वे ही शिखर पर होते हैं। आज हमारे समाज को भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिये अकेले चलने के बजाय समूह में चलने की बहुत आवश्यकता है। समाज का कोई समूह या संगठन छोटा हो तो बड़ा बनाये ओर बड़ा हो तो ओर अधिक बडा कैसे बने इस विषय पर समाज को सामूहिक चिंतन की बहुत आवश्यकता है। महात्मा फुले ब्रिगेड समाज को आगे बढ़ाने के लिये सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं प्रशासन क्षेत्र में संख्या के अनुपात में समाज को सहभागिता मिले, इसके लिये ये संगठन काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये संगठन गैर राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है, इस संगठन से समाज का जो व्यक्ति चाहे किसी भी राजनैतिक पार्टी से सम्बंध रखता हो वो समाजहित में कार्य करने के लिये निस्वार्थ भाव से राजनैतिक पार्टी की विचारधारा का चोला उताकर संगठन में जुडकर कार्य कर सकता है। संगठन द्वारा समाजहित में आयोजित होने वाली सभाओं, कार्यक्रमों में राजनैतिक विचारधारा को अलग रखते हुये समाज के विकास की बात करते हुये ऐसे सुझाव व्यक्त करे जो संगठन से जुड़कर कार्य कर रहे अन्य समाज सेवक भी सहमति प्रदान करे। 

महात्मा फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल सैनी ने संगठन का महत्व समझाते हुये कहा कि जब दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिये कार्यशील होते हुये कार्य करते है तो संगठन की आवश्यकता पड़ती है, इसलिये सही मायने में समाज सेवा या ईश्वर की सेवा तभी संभव है जब प्रत्येक समाज बंधु एक-दूसरे के भाव को समझते हुये प्रत्येक जिला, उपखण्ड, गांव ओर ढाणी में संगठन को कड़ी से कड़ी जोडकर निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की सेवा करेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के संगठित प्रयासों के द्वारा ही ये संगठन समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुये एक मजबूत एवं संगठित समाज का निर्माण किया जा सकता है। 

ब्रिगेड के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश चन्द सैनी रहमानदिया ने कहा कि सैनी समाज को अन्य विकसित समाजों की पंक्ति में खडा करने के लिये समाज के लोगों का राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ना बहुत आवश्यक है, महात्मा फुले के विचारों पर चलकर हमे आगे बढ़ना है सर्व समाज की सेवा का कार्य करना है एवं महात्मा फुले ने सत्य शोधक समाज की जो बात कही है उनके विचारों को जीवन मे लागू करके आगे बढ़ना है राजनीति क्षेत्र में आगे बढे़ बिना समाज का विकास संभव नहीं है, आज जिन समाजों का राजनीति में वर्चस्व है वो समाज विकसित समाजों की श्रेणी में है, ओर वो हर स्तर पर अपनी बात रखने में सक्षम होते है। सामाजिक संगठन को मजबूत करने के लिये लोगों में त्याग, सेवा, समर्पण, सहयोग ओर समयदान की विशेष आवश्यकता पड़ती है, समाज के लोग स्वयं से अहम् की भावना का त्याग करना होगा। जिस किसी भी व्यक्ति को समाज का नेतृत्व करने के लिये समाज के लोगों द्वारा अवसर दिया जाता है सभी समाज के लोगों को उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग की भावना से कार्य करना होगा, जब ही समाज ओर ये संगठन आगे बढ सकेगा।

प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली इन्द्रा सैनी ने कहा कि हमे गर्व है कि हमने जिस समाज में जन्म लिया है उसका इतिहास गौरान्वित रहा है, माली समाज को अपना इतिहास याद रखते हुये हर परिस्थितियों का सामना करते हुये आगे बढ़ना है। माली समाज हमेशा से ही सर्व समाज की सेवा का कार्य करते हुये सभी को साथ लेकर चलता रहा है उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति समुदाय या संगठन में रहता है तब तक उसका  अस्तित्व है, संगठन से बाहर होने पर व्यक्ति का पतन निश्चित है। संगठन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। समारोह में प्रदेश सयुक्त महासचिव बजरंग लाल सैनी , प्रदेश मीडिया प्रभारी अमर चन्द सैनी , प्रदेश सयुंक्त महासचिव उषा सैनी , किशनगढ़ अध्यक्ष ममता मालाकार , कालू राम सैनी भांकरोटा जयपुर , राजेन्द्र सैनी , तहसील अध्यक्ष तिजारा शंकर लाल सैनी , महेश सैनी दिल्ली,
ने भी समाज के लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माला , साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर महात्मा फुले ब्रिगेड के स्थानीय पदाधिकारियों व सैनी समाज के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर नव नियुक्त व मनोनीत पदाधिकारियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष द्वारा दुपट्टा व माला पहनाकर सम्मान किया गया व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने व महात्मा फुले के विचारों को जन जन तक पहुचने की शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व समाज के लोगो का दूदू तहसील अध्यक्ष विजय सैनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.