समाज के प्रत्येक वर्ग तक संघ के सेवा कार्य की पहुंच,जयपुर जंक्शन पर कुलियों व पलदारों को वितरित की राहत सामग्री

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur news । रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन के 61 कुलियों को जिनमें कुली व पार्सल घर के पलदार थे उनको सुखी भोजन सामग्री के किट दिए गए।

लॉक डाउन से लेकर अब तक दैनिक मजदूरी करने वाले इन बंधुओं को जिनका अभी तो रोजगार नहीं है ऐसे सभी श्रमसाधकों को 10 दिन की भोजन सामग्री जिसमें आटा दाल चावल शक्कर नमक मिर्च हल्दी तेल धनिया आदि दी गई ।

IMG 20200420 WA0046

 

इस सेवाकार्य में चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर जयपुर मंडल अतुल श्रीवास्तव,जयपुर स्टेशन अधीक्षकदेवेंद्र सिंह.तथा जयपुर स्टेशन वीआईपी मूवमेंट से राजीव कुलश्रेष्ठ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों .की संवेदनशील उपस्थिति में यह सामग्री वितरित की गई।

राजस्थान सेवा कार्य प्रमुख शिवलहरी से जब पूछा गया कि आपको कुलियों व वेंडर्स का ध्यान कैसे आया तब उनका कहना था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सबको अपना मानता है इसीलिए सबकी चिन्ता करता है।

रेलवे स्टेशन के स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम को अच्छा बताया रेलवे अधिकारियों ने भी अपना परिवार मानकर इनके सुख दुख में सहयोगी बनने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय स्तयंसेवक संघ के घुमन्तु समाज में कार्य देख रहे सतत प्रवासी महेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.