स्काउट व गाइड का शिविर टोंक में शुरू, दो सौ स्काउट व गाइड ले रहें हैं प्रशिक्षण

liyaquat Ali
1 Min Read
टोंक में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेते स्काउट व गाइड।

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ टोंक (Rajasthan State Bharat Scout and Guide Local Association Tonk) के तत्वावधान में द्वितीय, तृतीय सोपान, स्काउट, गाइड प्रशिक्षण एवं जांच, निपुण रोवर प्रशिक्षण एवं जांच, कब बुलबुल शिविर बुधवार को भुवनेश्वरी आईटीआई, सवाई माधोपुर चौराहा स्वर्ण दुर्गा मंदिर के पास शुरू हुआ।

स्थानीय संघ टोंक के सचिव बनवारीलाल बैरवा ने बताया कि शिविर की शुरूआत में  ध्वजारोहण चन्द्रप्रकाश कुर्मी शिविर संचालक द्वारा किया गया। शिविर में उत्तम कुमार पंचोली द्वारा स्काउटिंग व गाइडिंग का इतिहास, शैलेन्द्र शर्मा द्वारा ध्वज की बनावट व महत्व,पुरूषोत्तम गौत्तम द्वारा खोज के चिन्ह, डॉ. मधुसूदन शर्मा द्वारा सैल्यूट, हाथ मिलाना, प्रतिज्ञा चिन्ह,जयन्ती प्रकाश नुवाल द्वारा प्राथमिक सहायता,ओमप्रकाश वर्मा द्वारा भोजन बनाना, श्रीमती अनिता गुप्ता द्वारा अनुमान लगाना, श्रीमती कृष्णा साहू द्वारा दिशा ज्ञान, प्रहलाद माली द्वारा नक्शा पढऩा, मुरली मनोहर शर्मा द्वारा बीपी व्यायाम की जानकारी दी गई।

शिविर में टोंक एवं पीपलू तहसील के 180 स्काउट एवं 15 गाइड भाग ले रही हैं। शिविर में मुकेश बैंसला,जनक सिंह चौहान,रामकिशन चन्देल, प्रहलाद जाट सहित अनेक स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.