
Bhilwara news । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में विभिन्न सेवा कार्य कर रहे ,स्काउट-गाइड , राज्य व राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार अब आरोग्य सेतु एप तथा इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग से जुड़कर कोरोना महामारी से बचाव में सहायता कर रहे हैं ।
स्थानीय संघ सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार स्थानीय संघ क्षेत्र के समस्त स्काउट,गाइड ,रोवर, रेंजर स्काउटर- गाइडर स्काउट सेवा पथ के राही ग्रुप से जुड़कर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके इसकी उपयोगिता का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
अपने-अपने गली मोहल्लों में जनसाधारण को बता रहे हैं ,कि यह एप किस प्रकार कोरोना महामारी से आपका बचाव करता है ,तथा IGOT से जुड़ कर कोरोना महामारी से कोरोना वारियर्स के बचाव का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ,इस कार्य में माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय ,सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय, सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय ,मीरा ओपन रेंजर टीम, आजाद ओपन रोवर क्रु के रोवर, रेंजर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर, रा उ मा वि हलेड ,सैंट एंसेल्म उमावि के स्काउट -गाइड अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।