तहसीलदार के घर एसीबी का छापा, दरवाजा किया बंद, घर और नोटो में लगाई आग

सिरोही/ भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (ACB)ने आज शाम को पिंडवाड़ा तहसीलदार(Pindwara Tehsildar) के आवास (House)पर छापा मारा लेकिन तहसीलदार ने दरवाजा बंद कर  1 लाख 50 हज़ार के नोटो में  आग लगा दी एसीबी ने पुलिस के सहयोग से दरवाजा तोड़कर तहसीलदार को हिरासत में लिया ।

तहसीलदार के घर एसीबी का छापा, दरवाजा किया बंद, घर और नोटो में लगाई आग

रेवेन्यू इंस्पेक्टर(Revenue inspector) पर्वत सिंह को भी गिरफ्तार कर ₹100000 रिश्वत राशि बरामद (Bribe amount recovered)की ।

तहसीलदार के घर एसीबी का छापा, दरवाजा किया बंद, घर और नोटो में लगाई आग

सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन द्वारा रिश्वत लिए जाने की शिकायत के सत्यापन के बाद आज अभी रात को तहसीलदार जैन के आवास पर छापा मारा लेकिन तहसीलदार जैन को भनक लग जाने पर उसने दरवाजा बंद कर लिया और मकान उसने  रिश्वत की राशि में आग लगा।

तहसीलदार के घर एसीबी का छापा, दरवाजा किया बंद, घर और नोटो में लगाई आग

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने स्थानीय पुलिस की मदद से तहसील रायसेन के आवास का दरवाजा तोड़ा और उन्हें हिरासत में लिया खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी उधर दूसरी ओर पिंडवाड़ा के ही रेवेन्यू इंस्पेक्टर पर्वत सिंह को ₹100000 की रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार किया है।

News Topic:ACB ,Pindwara Tehsildar, House,Revenue inspector,Bribe amount recovered