अवैध वसूली की शिकायत पर मंडार चेकपोस्ट पर एसीबी की दबिश, 1.85 लाख मिले

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Sirohi News। जिले के मंडार चेकपोस्ट पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई हुई है। एसीबी ने बुधवार अलसुबह चेकपोस्ट पर सर्च अभियान चलाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चैकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों से एसीबी की टीम को 1 लाख 85 हजार रुपए नकद मिले हैं। अब इस राशि का चालान बुक से मिलान किया जा रहा है। एसीबी को अंदेशा है कि ट्रक चालकों से चेकपोस्ट पर अवैध वसूली हो रही थी।


दिवाली से पहले परिवहन विभाग में एसीबी की कार्रवाई से हडक़ंप मच गया है। डीआईजी विष्णुकांत के निर्देश पर इस कार्रवाई को एसीबी के एसीपी नारायण सिंह राजपुरोहित ने अंजाम दिया है। इससे पहले मंगलवार को भी कोटा एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारत सरकार के यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत सहायक महानिदेशक पंकज गोयल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। संभवत: राजस्थान में एसीबी के इतिहास की ये पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें एसीबी ने दिल्ली जाकर किसी बड़े अफसर को रंगे हाथों ट्रेप किया है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम