नीमकाथाना कोतवाली का उपनिरीक्षक एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर /अशफाक कायमखानी। सीकर एसीबी चौकी की टीम ने आज नीमकाथाना पुलिस कोतवाली के उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

         जानकारी अनुसार परिवादी ने सीकर एसीबी चौकी मे उपस्थित होकर एक मामले मे उपनिरीक्षक द्वारा उन्हें गिरफ्तार नही करने को लेकर एक लाख पचास हजार की रिश्वत लेने का दवाब बनाकर परेशान कर रहा है।

जिसके बाद सीकर एसीबी चौकी एएसपी जाकीर अख्तर ने डिमांड का सत्यापन करवा कर आज एक लाख की राशि रिश्वत के रुप मे लेते हुये रंगे हाथ सुभाषचंद्र को गिरफ्तार कर लिया।