सीएचसी में पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे लोसल सीएचसी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

सीएचसी प्रभारी ने स्वीकारी गलती, मेडिकल संचालको के प्रवेश पर नोटिस जारी कर लगाई रोक

Sikar news / अशफाक कायमखानी। लोसल कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने व कवरेज के दौरान मोबाईल छिनने तथा मेडिकल संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार करने के मामले में सीएचसी प्रभारी ने गलती स्वीकार करते हुए मेडिकल संचालकों के अस्पताल परिसर में रोक लगाई और नोटिस जारी किया है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुनिल कुमार धायल ने बताया कि लोसल सीएचसी की बार-बार शिकायत मिल रही थी कि बाहर के मेडिकल वाले अस्पताल परिसर में आकर व्यवस्थाएं खराब कर रहे है और 21 अक्टूंबर को भी कवरेज करने आये पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया था। मामले में जांच पड़ताल करते हुए मेडिकल व लैब संचालकों के अस्पताल परिसर मेें प्रवेश पर रोक लगाई है और नोटिस जारी किया है, फिर भी आदेशों की अवहेलना होती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा ने खेद जताया।

चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में सीएचसी पहुंचा प्रसूता का पति, प्रसव के नाम पर रूपयें लेेने के लगाये आरोप

शिकायतों की जांच पड़ताल करने आये ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनिल धायल की मौजूदगी में सिंगरावट निवासी अजय पारीक सीएचसी पहुंचा और प्रसव के नाम पर रूपयें मांगने के आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित में शिकायत दी। सिंगरावट निवासी अजय पारीक ने बताया कि 21 अक्टूंबर को उसकी पत्नी मनीषा ने सीएचसी में बेटी को जन्म दिया था। जिसके बाद एक अपाहिज सा व्यक्ति जिसका नाम सुभाष बताया जा रहा है उसने डॉक्टर को खुश करने के नाम पर रूपये मांगे। जिसके बाद वह उसे डॉक्टर के कमरे में ले गया । इस दौरान उसने 1 हजार रूपये डॉक्टर को देने चाहे लेकिन 21 सौं रूपये लेने पर अड़ गये। जिसके बाद उसने अपने मालिक को अस्पताल में बुला लिया। इस दौरान हंगामा हो गया। मामले की सूचना के बाद मीडीयाकर्मी भी सीएचसी पहुंच गये। मामले की कवरेज के दौरान उनके साथ भी मेडिकल वालों ने और डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार किया। मामले में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनिल धायल ने बताया कि डॉ. अशोक वर्मा से मामले के बारे में तीन दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम