पहले मंदी फिर कोराना ने खासतौर पर अरब में मजदूरी करने वालो की कमर तोड़ दी

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

Sikar/अशफाक कायमखानी। शेखावाटी जनपद से लाखो मजदूर खासतौर पर अरब मे भवन निर्माण से जुड़ कर मजदूरी करके मुश्किल से अपने बच्चों के लिये दो जून की रोटी का इंतेजाम कर पाते थे। उन लाखो मजदूरों की पहले मंदी ओर अब कोराना महामारी से उपजे हालात ने पूरी तरह कमर तोड़ कर रख दी है। कतर के अलावा अरब के तमाम देशो मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम बंद या फिर मंद पड़े चुके है।

कोराना की शुरुआत व उसके बाद मजदूर अरब देशो से अपने वतन आ गये थे। वो मजदूर हवाई जहाज की सुविधा चालू नही रहने के कारण अभी तक वापस विदेश नही जा पाये है। घर पर रहते रहते अधीकांश की वीजा की अवधि भी खत्म हो चुकी है।

दुबई मे पत्रकार रह चुके एक पत्रकार ने बताया कि अरब देशो मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम पहले मंदी व अब कोराना महामारी के कारण बंद से हो चुके है। वहां भवनों पर टू-लेट के बोर्ड लगे हुये नजर आते है।

उधर अरब मे कोराना महामारी के कारण मजदूर कुछ दिन बीना काम के वहीं बैठकर अपना खर्च उठाकर जैसै तैसे थकहार कर वतन आ गये। या फिर जो छुट्टी आया था वो वापस नही जा पाया। 2022 मे कतर मे फुटबॉल वर्ड कप होने के कारण अरब के मात्र कतर मे भवन निर्माण व उससे जुड़े काम चल रहे है। जहां मजदूर को मजदूरी ठीक मिल रही है।

अरब मे शेखावाटी से दस लाख से अधिक मजदूर रहते है। जिनमे से अधिकांश भवन व उससे जुड़े काम से जुड़े हुये थे।सऊदी अरब मे मजदूर केम्पो मे कुछ लोगो ने किराना-जनरल स्टोर भी कर रखे थे। मजदूरों के वापस वतन आने से उनकी दुकान (वकाला) भी बंद हो चुके या लागत अधिक व आमद कम के चलते बंद करने को उन्हें मजबूर होना पड़ा है।

अरब से कमाकर लाने वाले कुछ लोगो ने तो यहां छोटा-मोटा कारोबार जमा लिया तो वो विकट परिस्थिति मे उसमे लगे हुये है। लेकिन अधिकांश ने बच्चों की परवरिश व सामाजिक रीति रिवाज निभाने मे आय से अधिक खर्च कर दिये। कुछ लोगो ने रहने के लिये मकान बनाये तो उनमे से अधीकांश मकानो के रंग रोगन नही हो पा रहे है।

कुछ मकान के प्लास्टर व फर्श तक बाकी रहे वो पुरे नही हो पा रहे है। जिनके पुरे हुये उनका मेंटीनेंस नही हो पा रहे है। पहले सऊदी अरब मे हुये क्रैन हादसे के चलते बिलादीन कम्पनी पर पाबंदी लगने से हजारों मजदूर बेरोजगार हो गये थे।

इस तरह बेरोजगार हुये काफी लोगो मे से कुछ लोग नरेगा मजदूर बनने के लिये मजबूर हो गये है। तो कुछ लोग मुर्गी व बकरा पालन का काम किया लेकिन एकसपिरियंस की कमी के कारण जमा पूंजी भी गवां बेठे है। जिनके बीघा दो पांच बीघा जमीन थी, उसमे फिर से खेती करने लगे व करने का मानस बना रहे है।

कुल मिलाकर यह है कि पहले विश्वव्यापी मंदी फिर मंहगाई ओर पीछले साल से कोराना महामारी के भंयकर प्रकोप के चलते शेखावाटी जनपद से अरब देशो मे रहने वाले लाखो मजदूर बेरोजगार हो चुके है। विदेश मे बेठै मजदूरों के पास काम नही है।

जो यहा वतन आ गये वो कम्पनी या अपने अरबाब (मालिक) से हिसाब लेने तक नही जा पाये है। ऐसे लोगो की हालत बहुत दयनीय होती दिख रही है। पहले मंदी फिर कोराना व ऊपर से आसमान छूती महंगाई ने पूरी तरह कमर तोड़ कर रखदी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.