
सीकर/ अशफाक कायमखानी। केंद्र की भाजपा सरकार ने आमजनो पर मंहगाई का भार बङे स्तर पर लाने के लिए पेट्रोल-डीजल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से उपर करने पर सीकर कांग्रेस सेवादल जगह जगह पेट्रोल पम्पों पर विरोध प्रदर्शन करेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीकर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटङ ने बताया की मोदी सरकार ने पेट्रोल का भार प्रति लीटर शतक मारने ओर डीजल पर शतक के नजदीक भाव पर पारी खेलने पर सेवादल द्वारा 19 फरवरी दोपहर सवा दो बजे जिले के पेट्रोल पंपो पर प्रधान मंत्री को क्रिकेट ड्रेस के गेट अप मे करके प्रधान मंत्री को संदेश देगें की पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की तरह 50 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल भाव की हाफ सैन्चुरी पारी ही राष्ट्र के लिए खेले।