क्या डोटासरा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी वीरेंद्र सिंह के पांव को रोक पाएंगे

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Sikar news / अशफाक कायमखानी। राजस्थान स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीछले दिनो राजस्थान कांग्रेस राजनीति मे आये भूचाल के मध्य जयपुर की एक होटल मे विधायको की बाड़ेबंदी के मध्य चालाकी से अचानक तत्तकालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को पद से हटवाकर उनकी जगह सीकर की लक्ष्मनगढ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष जरुर बनवाने मे सफल हो गये। लेकिन जिले मे दांतारामगढ़ विधानसभा के युवा विधायक वीरेन्द्र सिंह व उनके पिता चोधरी नारायण सिंह के राजनीतिक प्रभाव को किसी भी रुप मे कमजोर करने मे गहलोत व डोटासरा मिलकर अभी भी सफल नही हो पा रहे है।


हालांकि वीरेन्द्र सिहं की तरह ही डोटासरा भी विधायक बनने से पहले अपनी पंचायत समिति के पहले प्रधान रहे एवं फिर विधायक बने है। डोटासरा को प्रधान व फिर विधायक बनाने मे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक वीरेंद्र सिहं के पिता चोधरी नारायण सिंह का अहम रोल रहने के बावजूद डोटासरा अब मुख्यमंत्री गहलोत की झोली मे बैठकर सीकर जिले की राजनीति को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करने मे जिले मे सीनियर नेताओं की मोजूदगी व दांतारामगढ़ से काफी राजनीतिक अनुभव रखने वाले युवा वीरेन्द्र सिहं का विधायक होना उनकी राह का बडा रोड़ा साबित होना माना जा रहा है।


राजनीतिक सुत्रोनुसार बताया जाता है कि जयपुर की होटल मे विधायको की बाड़ेबंदी मे अचानक गोविंद सिंह डोटासरा का अध्यक्ष पद के लिये नाम सामने आने पर बाड़ेबंदी मे मोजूद विधायक वीरेंद्र सिंह ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया बताते। लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत आखिरकार वीरेन्द्र सिंह को उस समय शांत करने मे सफल हो गये थे। मुख्यमंत्री मजबूत जाट नेताओं की राजनीति को लचर करने के लिये उक्त तरह के प्रयोग समय समय पर करते रहे है। इससे पहले सरदार मनमोहन सिहं के मंत्रीमण्डल मे तत्तकालीन कांग्रेस नेता शीशराम ओला के शामिल होने से रोकने के लिये महादेव सिंह खण्डेला का नाम आगे करके मुख्यमंत्री गहलोत ने उनको केंद्रीय मंत्री बनवाया था। पर महादेव सिंह खण्डेला को कुछ समय बाद ही मंत्रीमंडल से हटाने का फैसला तत्तकालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को लेना पड़ा था।


लक्ष्मनगढ विधायक डोटासरा पहले लक्ष्मनगढ पंचायत समिति के प्रधान व फिर तीन दफा कांग्रेस के नीसान पर चुनाव लड़कर विधायक बनने पर इस दफा गहलोत मंत्रिमण्डल मे शिक्षा राज्यमंत्री पद पाने के बाद अब अचानक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने है। वही वीरेंद्र सिहं पहले प्रधान व अब पहली दफा दांतारामगढ़ से विधायक बने है। वीरेन्द्र सिहं की पत्नी सीकर जिला प्रमुख भी रह चुकी है। पिता चोधरी नारायण सिंह के अनेको दफा विधायक बनने के लिये लड़े गये चुनाव प्रबंधन का अनुभव भी विधायक वीरेन्द्र सिंह की काफी होना माना जाता है।

जिले की राजनीति मे वीरेंद्र सिंह विधायक के रुप मे चाहे पहली दफा उभर कर आये हो लेकिन अपने पिता की राजनीतिक विरासत से अलग हटकर वीरेंदर सिंह के स्वयं की एक राजनीति विरासत भी कायम कर रखी है। उनका आमजन से गहरा जुड़ाव व राजनीति को बहुत ही करीब से समझकर फैसला लेने की कला के चलते उनका अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले मे अच्छा खासा राजनीतिक जनाधार व समर्थकों की मोजूदगी होना है।


कुल मिलाकर यह है कि डोटासरा से प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा ग्रह क्षेत्र सीकर आने पर हुये कार्यक्रम का काफी फीका रहने व उस कार्यक्रम से कांग्रेस के सीनियर विधायको व नेताओं द्वारा पूरी तरह दूरी बनाने से अनेक तरह की राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दे डाला है। देखते है कि आगे आगे सीकर की राजनीति मे क्या क्या प्रयोग होते है। एवं उन प्रयोगो मे किन किन नेताओं का उपयोग होता है। देखना होगा कि जिले मे उक्त दो युवा विधायको के मध्य डाल डाल पत्ते पत्ते चल रही राजनीतिक प्रभुत्व जमाने की कोशिशें का ऊंट किस करवट बैठता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम