खाटूश्याम जी मेले में कोरोना विस्फोट, 19 धर्मशाला संचालकों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sikar / अशफाक कायमखानी। प्रशासन की ओर से तमाम उपाय के बाद भी खाटूश्यामजी मेला (Khatu Shyam Ji Mela) कोरोना महामारी स्प्रेडर साबित होता नजर आ रहा है। मेला समाप्ति के बाद खाटूश्यामजी में धर्मशाला संचालकों की कोरोना जांच (Corona Test) कराई गई थी। जिसमें 290 सैंपलों में 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा जिले में 11 और संक्रमित मिले हैं। शनिवार को सीकर कुल 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

खाटूश्यामजी मेले में भले ही प्रशासन ने कोविड जांच रिपोर्ट मंगवाई हो, मॉस्क और सेनिटाइजर अनिवार्य किया गया हो, लेकिन इसके बाद भी इतनी तादाद में कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। जबकि, अभी तो मंदिर प्रशासन और सेवादारों की जांच रिपोर्ट कल तक आएगी।

इसलिए हो सकता है स्प्रेडर

मेले में सीकर ही नहीं राजस्थान के बाहर से भी काफी तादाद में लोग आए हुए थे। ऐसे में वे लोग भी अब लौट चुके हैं। जो भी पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं। उनकी जानकारी तक नहीं है। ऐसे में वे लोग दूसरे लोगों को संक्रमित करेंगे।

सीकर में 11 और आए संक्रमित

पिछले दो दिनों से संक्रमितों की संख्या शून्य आ रही थी। वहीं आज रिपोर्ट जिले के 11 लोग पॉजिटिव निकले। सीकर शहर व पिपराली ब्लॉक में 4-4, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में दो और कूदन ब्लॉक में एक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9,543 हो गई है। इनमें से 9381 स्वस्थ हो चुके हैं। 1022 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल एक्टिव केस 61 हैं।

News Topic :Khatu Shyam Ji Mela,Corona Test

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम