राज्यपाल कलराज मिश्र ने खाटू दरबार में की श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

सीकर / राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra ) ने शनिवार को जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम (Shyam Baba  Khatu Darbar) के दरबार में सपरिवार मंदिर के दर्शन किये । राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर देश-प्रदेश में हमेशा खुशहाली रहें, इसके लिए बाबा श्याम से आर्शीवाद मांग कर मंगल कामना की।

[राजस्थान में सभी सरकारी स्कूलों में 7 को दिखाई जाएगी फिल्म पेडमैन]

राज्यपाल सड़क मार्ग से दोपहर 12.30 बजे खाटूश्यामजी गेस्ट हाउस पहुंचे। इस अवसर पर राज्यपाल को श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, प्रतापसिंह चौहान ने श्याम बाबा की प्रतिमा, चांदी का छत्र भेंट किया।

पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल सीकर सर्किट हाउस पहुंचे। अल्प विश्राम के बाद वे सालासर के लिए प्रस्थान कर गए। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र, बड़े बेटे राजन मिश्र, बेटी हेमलता द्विवेदी, दामाद पद्मेश भी मौजूद थे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम