फेरे के बाद विदा हुए दूल्हा दुल्हन पर फायरिंग,लूट या प्रेम प्रसंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया गया। कनपटी के पास गोली लगने पर दुल्हन कोमल की हालत नाजुक

Sikar News। सात फेरे लेकर नव विदा हुए दम्पति पर बीच राह मोटरसाईकिल सवार आरोपितों की ओर से वाहन को रोक कर की गई फायरिंग में दूल्हा व दुल्हन घायल हो गए। दूल्हन के कनपटी के पास गोली लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात के बाद फरार हुए अरोपितों में से एक नामजद की पुलिस ने तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार आरंभित तौर पर मामला प्रेमप्रसंग अथवा लूट का होने की संभावना है।

WhatsApp Image 2020 12 12 at 16.18.02

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के सुरपुरा गांव के संजू व बबलू की पाटन कस्बे के हेमराजपुरा गांव की मालियों की ढाणी निवासी कोमल व निशा से शुक्रवार को शादी हुई थी। शनिवार सुबह वैवाहिक बंधन में बंधे दोनों जोड़ों को एक गाड़ी में ही विदा किया गया था। पीहर से करीब 15 किलोमीटर दूर ही नीमकाथाना बाईपास पर बाइक सवार युवकों ने वाहन को ओवरटेक कर जबरन रूकवा फायरिंग कर दी। जिसमें दूल्हा संजू व दुल्हन कोमल घायल हो गए।

 

जिन्हें तुरंत नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया गया। कनपटी के पास गोली लगने पर दुल्हन कोमल की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, दूल्हे संजू का भी उपचार जारी है। घटना के बाद घर में चीख पुकार व गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरंभिक जांच में वाहन में वर पक्ष को नेग में मिले साढे पांच लाख रुपये वाहन में होने से मामला लूट का अथवा प्रेम प्रसंग का माना है। पूछताछ में पुलिस मामले के आरोपित बताए जा रहे गोविंदाला की ढाणी निवासी इंद्राज गुर्जर व उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

वारदात के बाद सदमें में आए वर पक्ष व ग्रामीणों की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना के समक्ष घरना देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। क्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घरनार्थियों की समझाइश में जुटे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम