देश की ओर कोई आंख उठाएगा तो पूरा देश एकजुट होकर डट कर करेगा मुकाबला – सचिन पायलट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sikar News ।सीकर जिले के रींगस के नजदीकी गांव लांपुवा शहीद महेश मीणा की प्रतिमा का अनावरण पूर्व पीसीसी अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया। अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए पायलट में कहा कि सरहद पार के लोग समझते हैं कि वे हमारी आपसी खट पट का फायदा उठा लेंगे। लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि अगर हमारे देश की ओर कोई आंख उठाएगा तो पूरा देश एकजुट होकर डट कर मुकाबला करेगा।

पायलट इन दिनों पूरी ताकत के साथ अपना दमखम दिखा रहे हैं। गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन वे सीकर के रींगस पहुंचे। माहौल कुछ ऐसा था जैसे लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले की राजनीतिक रैली हो। यहां शहीद महेश कुमार मीणा की प्रतिमा का उन्होंने अनावरण किया। इस सभा से सीएम अशोक गहलोत के खेमे के होश उड़े हुए हैं। पायलट जब रींगस पहुंचे तो मार्ग में उनका काफिला इतना बड़ा हो गया कि करीब चार सौ वाहनों का जैसे रोड शो बन गया।

इस रोड शो में न केवल वाहन थे, बल्कि सड़क के दोनों और जनता का हुजूम उमड़ पड़ा था। यह बात दीगर है कि कोरोना का डर जैसे उनमें से किसी को था ही नहीं। पायलट लगातार मास्क लगाए हुए थे। पायलट के साथ 10 से 12 विधायक भी थे। पूरे मार्ग में जगह-जगह पायलट का जमकर स्वागत किया गया। फूल बरसाए गए। साफा पहनाया गया।

सचिन पायलट का यह काफिला जयपुर से हरमाड़ा ,राजावास, रामपुरा ,जैतपुरा, चौमू, हाडौता उदयपुरिया मोड़ , गोविंदगढ़,सिंगोध, डोडसर, सरगोठ से होकर रींगस पहुंचा। सभी स्थानाें पर पायलट का जमकर स्वागत किया। पायलट जब रींगस पहुंचे तो बड़ी संख्या में बाइक भी इस काफिले में जुड़ गईं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम