डार्क जॉन व टीएसपी क्षेत्र सहित तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के भी हों तबादले

liyaquat Ali
2 Min Read

Sikar news । शिक्षक संघ एलिमेंट्री सैकेंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद एवं प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के भी स्थानांतरण करने की मांग की है।


प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेन्द्र कुमार धर्मी एवं सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीना ने बताया कि राज्य सरकार ने बुधवार को तबादलों से रोक हटाकर शिक्षा विभाग में कार्यरत केवल प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता व द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षक वर्षों से तबादलों की बाट जो रहे है। सरकार द्वारा लंबे समय बाद तबादलों से बैन हटाकर शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान दी गई है लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नही करना इन शिक्षकों के साथ धोखा है।

प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया ने बताया कि राज्य में शिक्षा विभाग में लगभग 4 लाख 55 हजार के करीब कर्मचारी है जिनमे सर्वाधिक संख्या तृतीय श्रेणी शिक्षकों की है जो लंबे समय से तबादलों की बाट जो रहे हैं अब इनको स्थानांतरण से वंचित रखना न्याययोचित नही है। प्रतिबंधित (डार्क जॉन) और टीएसपी क्षेत्र के शिक्षक भी अपने गृह जिले में जाना चाहते हैं। पिछले सत्र में भी सरकार द्वारा प्रधानाचार्य, व्याख्याता के तबादले किए गए थे इनमें भी झुंझुनूं एवं नागौर जिले के तबादले नहीं हुए साथ ही द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन ले लिए गए लेकिन स्थानांतरण नही किये गए।

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा बार बार कहा जा रहा है कि इस बार तबादला नीति के अनुसार ही तबादले होंगे। जबकि अब आचार सहिंता लगी हुई है फिर भी तबादलों से रोक हटाकर बिना तबादला नीति के स्थानांतरण करना कतई सही नही है। ज्ञापन में संगठन द्वारा मांग रखी गई है कि स्थानांतरण की शुरू की गई प्रक्रिया में डार्क जोन जिलों में पदस्थापित शिक्षकों सहित राज्य के सभी तृतीय श्रेणी शिक्षकों व प्रबोधकों के भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाकर स्थानांतरण किए जाए।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.