चोरी की बोलेरो जीप को कबाड बना बेचनेवाला कबाडी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

सीकर । चोरी की बोलेरो जीप को खण्डित कर कबाड़ बनाकर बेचने के आरोपित को जिले की नेछवा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कबाड बनी जीप को बरामद कर जांच आरंभ कर दी है। घटनाक्रम के अनुसार 4 फरवरी की रात गनेडी ग्राम निवासी रमेश कुमार पुत्र श्यामलाल शर्मा की घर के बाहर खडी बोलेरो जीप चोरी हो गई।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजेश कुमार पुत्र नाथूराम बावरी उम्र 32 साल निवासी रावलियावास पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर, शंकर मेघवाल पुत्र सीयाराम मेघवाल उम्र 27 साल निवासी मोगास पुलिस थाना डेगाना जिला नागौर तथा रामदीन बावरी पुत्र श्रवण कुमार उम्र 25 साल निवासी हाजीवास पुलिस थाना जैतारण जिला पाली को 18 फरवरी को गिरफ्तार किया।

आरोपितों से पूछताछ में चोरी की जीप जी एस एस बाईपास खींवसर जिला नागौर के कबाडी महेन्द्र माली पुत्र शंकरलाल जाति उम्र 27 साल को बेचना कबूल किया। पुलिस ने रविवार को आरोपित कबाडी के कारखाने से चोरी की जीप के हिस्से बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आरोपितों से वाहन चोरी के अन्य मामलों के खुलने की संभावना प्रकट की है। नेछवा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम